IPL Satta : रीवा में खिलाया जा रहा था आईपीएल सट्टा, सवा करोड़ रुपए जब्त

देशभर में आईपीएल की धूम मची है। इस टूर्नामेंट के दौरान ऑन- लाइन सट्टा खेलने- खिलाने के मामले भी तेजी से सामने आते हैं। रीवा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को एक करोड़ से अधिक कैश के साथ गिरफ्तार किया है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
IPS SATTA

रीवा में सट्टे का खुला राज

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  आईपीएल ( IPL 2024 ) मैच को लेकर रीवा में सट्टा ( Satta ) खिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 29 लाख रुपए जब्त किए हैं। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी IPL में करोड़ों का सट्टा खिलाता था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रीवा में लंबे समय से लुक- छिपकर IPL में सट्टे का खेल होता रहा है। एक दिन पहले पुलिस को IPL सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी । जिसके बाद रीवा SP विवेक सिंह ( REWA SP Vivek singh ) के निर्देश पर पुलिस की टीम ने शहर के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में स्पेशल टास्क फोर्स के ASI निसार अली रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा के पद्मधर कॉलोनी का मामला

पूरा मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना अंर्तगत पद्मधर कॉलोनी का है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर पांच में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। यहां भारी कैश मौजूद है। साथ आईपीएल का ऑन-लाइन सट्टा खिलाया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने सिविल लाइन थाने को टीम बनाकर छापेमारी के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी के एक मकान में दबिश दी । आरोपी छम्मन सिंधी के पास से तीन बड़े ब्रीफकेस पैसे से भरे हुए बरामद किए हैं। ब्रीफकेस से 1 करोड़ 29 लाख रुपए के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाने के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।  पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसा माना जा रहा है की पूछताछ में एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। जो युवाओं को सट्टे के दल-दल में फंसाता है।

ये खबर भी पढ़िए...शिवराज-वीडी और भूपेंद्र सिंह को दो अप्रैल के फैसले पर अंतरिम राहत

IPL सट्टा का मामला ऐसे आया सामने 

बुधवार की रात शहर के समान थाने में एक व्यक्ति फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। जहां उसने खुद के साथ तकरीबन 95 हजार  रुपए की लूट की रिपोर्ट लिखानी चाही। जब पुलिस ने उसे ठीक-ठाक से पूछताछ की तो पता चला कि वह 95 हजार रुपए आईपीएल सट्टे में हार गया है। युवक द्वारा बताए गए पते के बाद पुलिस में उक्त स्थान पर छापा मार कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़िए...कुलपति के ठग गिरोह ने दीमक सी खोखली कर दी RGPV में शिक्षा की बुनियाद

ये खबर भी पढ़िए...election duty से बचने बताया खराब स्वास्थ्य, कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजा फिर अनिवार्य सेवानिवृत्त हो जाओ

 

 

 

IPL 2024 IPL satta SP Vivek Singh रीवा में सट्टा