सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के जज जबलपुर में बताएंगे, कैसे बनें कोर्ट रूम चैंपियन

मध्य प्रदेश के वकीलों के लिए 15 नवंबर का दिन बेहद खास होगा। जबलपुर में अधिवक्ताओं के लिए एक मेगा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में तीन सत्र होंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के जज, वकीलों को सफलता के गुर बताएंगे।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jabalpur advocates

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR.  मध्य प्रदेश के वकीलों के लिए 15 नवंबर का दिन खास रहेगा। एमपी हाईकोर्ट और एमपी स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित IIITDM में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का विषय है- “एडवोकेसी एंड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंसी: पर्सूट ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडवोकेट्स”। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, और इसमें जबलपुर व आसपास के जिले के अधिवक्ता शामिल होंगे।

सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के जज होंगे मौजूद

कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसमें जज वकीलों को कोर्ट रूम चैंपियन बनना बताएंगे। सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के कई वरिष्ठ जज अपने अनुभव, सुझाव और कोर्टरूम प्रैक्टिस से जुड़ी अहम बातें साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जितेंद्र कुमार माहेश्वरी है।

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा (सुप्रीम कोर्ट), जस्टिस आलोक आराधे (सुप्रीम कोर्ट) और जस्टिस राजेंद्र मेनन (पूर्व मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली हाईकोर्ट व अध्यक्ष, सशस्त्र बल न्यायाधिकरण) विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा कर रहे हैं। इस दौरान हाईकोर्ट के अन्य जज भी मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

जिलाबदर मामले में हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, बैतूल के एसपी–डीएम दोनों ने नहीं लगाया दिमाग

तीन सेशन में मिलेगा प्रैक्टिकल ज्ञान

इस मेगा इवेंट को तीन बड़े टेक्निकल सत्रों में बांटा गया है, जिनमें दिल्ली हाईकोर्ट के जज अलग-अलग कानूनी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

एविडेंस और क्रिमिनल मुकदमे की बारीकियां

पहले सेशन में “साक्ष्य का मूल्यांकन और आपराधिक मुकदमे का संचालन” पर फोकस किया जाएगा । इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज कुमार ओहरी, जस्टिस पुरुशैन्द्र कुमार कौरव और जस्टिस मुक्ता गुप्ता (पूर्व जज) अपने कोर्ट अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे। यह सत्र क्रिमिनल प्रैक्टिस वाले वकीलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

हरदा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने पर नाराजगी, जबलपुर के वकील करेंगे आंदोलन

रिट और सुप्रीम कोर्ट तक का सफर

दूसरे सत्र का विषय है “रिट और सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता”।इसमें जस्टिस वी. कामेश्वर राव, जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद और जस्टिस रेखा पल्ली (पूर्व जज) बताएंगे कि किसी केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने के लिए किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...

ईओडब्ल्यू का एक्शन: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 7.48 लाख का गबन, 7 घपलेबाजों पर केस

IPR और कमर्शियल लॉ

तीसरे और अंतिम सेशन में ध्यान होगा “आईपीआर (Intellectual property rights) , मध्यस्थता (mediation) और वाणिज्यिक मामलों में कानून का सही अनुप्रयोग” पर। जस्टिस नवीन चावला, जसमीत सिंह और जस्टिस अमित बंसल इस विषय पर वकीलों को जानकारी देंगे। आज के दौर में तेजी से बढ़ रहे कॉमर्शियल लिटिगेशन को देखते हुए यह सत्र काफी जरूरी माना जा रहा है।

इस पूरे आयोजन का संचालन एमपी स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी के निदेशक उमेश पांडव और एमपी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

बिहार चुनाव में मोदी के साथ चला मोहन मैजिक, यादव बाहुल्य इलाकों में NDA की अप्रत्याशित जीत

वकीलों के लिए बड़ा अवसर

मध्यप्रदेशज्युडिशियल अकादमी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई जिलों के वकीलों हिस्सा लेंगे। उनके लिए यह कार्यक्रम सीखने, नेटवर्किंग और सुप्रीम कोर्ट स्तर की कार्यशैली समझने का अवसर लेकर आ रहा है। जबलपुर में इतने बड़े स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट मध्यप्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट कोर्ट रूम चैंपियन
Advertisment