Jabalpur News : बर्थ डे पर घर में घुसकर की युवक की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले में नए साल के पहले दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे एक युवक की हत्या कर दी गई। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
समीर मंसूरी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले में नए साल के पहले दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे एक युवक की हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक, मरने वाला युवक बदमाश था। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट के मामले में गवाह को उसने धमकाया था। साथ ही फेसबुक पर लाइव आकर कहा था कि 1 जनवरी को मेरा जन्मदिन, तेरा मरणदिन।

इसी गवाह आदिल उर्फ ​​सेफू ने घर में घुसकर समीर मंसूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। आधारताल और हनुमानताल थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसका साथी आरिफ अभी भी फरार है।

बजरंग दल नेता को दौड़ा-दौड़कर उतारा मौत के घाट,राजधानी में खौफनाक वारदात

हाल ही में छूटा था जेल से

जानकारी के मुताबिक, समीर अपनी पत्नी के साथ हनुमानताल के मोहरिया में रहता था। उसके खिलाफ शहर के कई थानों में अवैध शराब बेचने, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। अकेले आधारताल थाने में ही 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से छूटा था। समीर पर कुछ महीने पहले आधारताल थाने में अवैध शराब और मारपीट का केस दर्ज किया गया था, इसी केस में आदिल मुख्य गवाह है। वह आदिल पर गवाही बदलने का प्रेशर बना रहा था।

चंदन गुप्ता हत्याकांड : 6 साल बाद 28 आरोपी दोषी करार, अब सुनाएंगे सजा

समीर ने आदिल को धमकाया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी आदिल ने पूछताछ में बताया कि गवाही बदलने के लिए समीर ने उससे कई बार फोन पर बात की। घटना से तीन दिन पहले समीर रजा चौक के पास दोस्तों के साथ बैठा था। यहां से ही फेसबुक पर लाइव आकर उसने धमकाया। दोस्तों से बोला कि कई दिन से सेफू (आदिल) को समझा रहा हूं। अब जब 1 जनवरी नए साल को मेरा जन्मदिन होगा, वह सेफू का अंतिम दिन होगा, इस दिन उसे मरना होगा।

MD मेडिसन डॉक्टर की पत्नी को उतारा मौत के घाट... घर में अकेली थी महिला

धमकी के बाद फोन कॉल्स का सिलसिला

वहीं पुलिस पूछताछ में आदिल ने आगे बताया कि धमकी वाली बात पता चलने पर उसने समीर को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। यह बात उसने अपने दोस्त आरिफ को बताई। इसके बाद आदिल ने 1 जनवरी की रात 10 बजे उसने फिर से समीर को फोन लगाया। कॉल रिसीव करने पर उसे कहा कि गिले-शिकवे भूल जाओ, जैसा बोलोगे, वैसा ही करूंगा। लेकिन, वह नहीं माना और बोला कि मैंने जो बोल दिया, तो बोल दिया। इतना कहकर कॉल कट कर दी। पुलिस पूछताछ में आदिल ने आगे बताया कि 1 जनवरी की रात 11.45 बजे समीर ने अपने घर पर दोस्तों के साथ बर्थडे केक काटा। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगा। रात 12.15 बजे आदिल और आरिफ समीर के घर पहुंचे।

रायपुर में मां और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या , रेप की आशंका

6 राउंड फायरिंग से समीर को मारी गोली

आदिल ने पुलिस को बताया कि वो जनता था कि समीर बड़ा बदमाश है। इसी को देखते हुए उसने लोडेड पिस्टल भी अपने साथ ले गया था। वहीं आदिल जिस समय समीर के घर पहुंचा, तब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। आदिल को देखते ही वह गुस्से में आकर आगे बढ़ा, तभी आदिल ने उसकी हत्या कर दी।

जब समीर को आदिल ने अपनी तरफ बढ़ता देखा, तो उसने एक के बाद एक 6 राउंड फायर कर दिए। समीर के सीने और पेट में 2 गोलियां लगी और बाकी गोली दीवार में जा लगीं। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। इसके घटना के बाद समीर के दोस्त उसे घायल हालत में जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया थी, वहीं गुरुवार की रात को उसकी मौत हो गई।

आदिल के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

आदिल के खिलाफ भी कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। वह प्रॉपर्टी का काम करता है। उसने तीन साल पहले गोहलपुर निवासी मुबीन खान से 25 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी और वह इस पिस्तौल को हमेशा अपने पास रखता था। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी दी कि जिस मुबीन खान से उसने पिस्टल खरीदी थी अब उसकी मौत हो चुकी है। बता दें कि  गुरुवार सुबह पुलिस ने आधारताल रजा चौक के पास से आदिल को गिरफ्तार कर लिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश MP News crime news जबलपुर न्यूज हत्या का मामला फेसबुक मध्य प्रदेश समाचार