रिटायर्ड शिक्षक का बेटा जाने लगा चर्च, तोड़ी भगवान की मूर्तियां, शिक्षिका और फादर पर ब्रेनवॉश का आरोप

जबलपुर के अधारताल में धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पिता ने इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर और फादर पर अपने बेटे को ब्रेनवाश करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों विरोध जताया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
English medium school faces serious allegation of 'brainwashing'

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jabalpur. जबलपुर में एक चिंताजनक मामला सामने आया है। इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता सत्यनारायण शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। सत्यनारायण का कहना है कि उनके छोटे बेटे नीलम शर्मा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा है।

आरोप है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की महिला टीचर और एक फादर इसे ईसाई धर्म अपनाने ब्रेनवॉश कर रहे हैं। सत्यनारायण शर्मा ने दावा किया है कि उनके बेटे के व्यवहार में अचानक बदलाव आया है। इस वजह से घर में तनाव का माहौल बन गया है।

टीचर-फादर पर धर्म परिवर्तन का आरोप

पूर्व शिक्षक सत्यनारायण शर्मा (55) ने पुलिस में शिकायत की है। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा नीट की तैयारी कर रहा था। इस दौरान वह सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान उसकी शिक्षिका पलक सिंह से संपर्क हुआ। इसके बाद नीलम ने चर्च जाना शुरू कर दिया। सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि बेटा मैडम के कहने पर चर्च जा रहा है। बेटा यह भी कहता है कि वही धर्म सही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में शौर्य यात्रा पर प्रशासन की रोक से हिंदू संगठनों में नाराजगी, अनुमति को लेकर विवाद गहराया

जबलपुर में 1200 से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान, विधायक अजय विश्नोई ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

स्कूल टीचर और फादर पर धर्मांतरण के आरोप को ऐसे समझें 

धर्म परिवर्तन का आरोप: सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की महिला टीचर और फादर उनके बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

नीलम का व्यवहार बदला: सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, उनके बेटे का व्यवहार अचानक बदल गया, जिससे घर में तनाव का माहौल बन गया।

धर्म परिवर्तन का दबाव: शिकायत में बताया गया कि बेटा चर्च जाने लगा और कहता है कि वही धर्म सही है, शिक्षिका के कहने पर।

घर में विवाद और तोड़फोड़: बेटा चर्च जाने से रोकने पर घरवालों से हाथापाई करता और भगवान की तस्वीरें और मूर्तियाँ तोड़ता है।

हिंदूवादी संगठन की शिकायत: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है, आरोप है कि स्कूल ने नाबालिग की सोच को बदलने की कोशिश की।

देवी-देवताओं की फोटो फाड़ी, मूर्ति तोड़ी

परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने बेटे को चर्च जाने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया। बेटा घरवालों के साथ हाथापाई करने लगा। इसके बाद उसने घर में रखी भगवानों की तस्वीरें फाड़ दीं। बेटा मूर्तियां भी तोड़ने लगा। पिता का कहना है कि उनका बेटा एक फादर के प्रभाव में है। वह फादर के निर्देशों पर यह सब कर रहा है।

घर में तनाव, दरवाजे तक तोड़ने की नौबत

सत्यनारायण ने बताया कि जब भी बेटे को चर्च जाने से रोका जाता है, वह गुस्से में आ जाता है। बेटा घर के दरवाजे तोड़ने पर अड़ा रहता है। इस व्यवहार से पूरा परिवार सदमे में है। वे बेटे को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

बहू ने सास-ससुर की देखभाल से किया इनकार, जबलपुर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

जबलपुर के हिल्टन गार्डन इन में बासी खाना, वेज फ्रीजर में चिकन, फाइव स्टार दावों की खुली पोल

हिंदूवादी संगठन ने भी की पुलिस से शिकायत-

शिकायतकर्ता के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रीति धनधारिया अधारताल थाना पहुंची। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में शिक्षिका और फादर पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

यह मामला अब अभिभावकों के बीच चिंता का विषय बन गया है। आरोप है कि स्कूल के स्टाफ ने धार्मिक प्रभाव डाला और नाबालिग की सोच को बदला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

जबलपुर पुलिस से शिकायत धर्मांतरण के आरोप इंग्लिश मीडियम स्कूल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सेंट जेवियर स्कूल
Advertisment