जबलपुर में नदी उगल रही सोना! तलाशने में जुटे गोताखोर, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके की चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस लेख में जानें कैसे ये चोर वारदातों को अंजाम देते थे।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
jabalpur narmada river theft
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके की चोरी की घटना का खुलासा किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। ये चोर वारदात को अंजाम देने के बाद गहनों को नर्मदा नदी में भटौली घाट के पास छिपा देता था। बाद में, दूसरे साथियों की मदद से इन गहनों को वापस निकाल लिया जाता था।

छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी चुराकर महाराष्ट्र में बिक्री, मिले पैसे से शराब भर लाता था गिरोह, अब पकड़ाए

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

विजयनगर इलाके में हुई दो बड़ी चोरियों के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चोरी के गहने नर्मदा नदी में छिपाए गए हैं। इस जानकारी ने पुलिस को चौंका दिया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को गहनों की तलाश में नदी में उतारा गया।

ओडिशा से आकर जबलपुर में की रैकी, फिर दिया चोरी को अंजाम, आरोपी अरेस्ट

तलाशी अभियान में बड़ी सफलता

पुलिस ने होमगार्ड और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स) के साथ मिलकर भटौली घाट पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने बोट, लंगर और कांटों का उपयोग कर नदी की गहराई में गहनों को खोजा है। इस अभियान में बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं। हालांकि, यह तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

चलती ट्रेन से हवा में उड़ा दिए 10 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

आरोपियों पर कार्रवाई जारी

पुलिस ने बरामद गहनों को कब्जे में लेकर घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरियों का भी पता लगाया जाएगा।

मुंबई में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार से म​हिलाओं के मंगलसूत्र-सोने की चेन चोरी, कीमत करीब 5 लाख

शहर में बढ़ी सतर्कता

इस खुलासे के बाद पुलिस ने विजयनगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह घटना अपराधियों के नए तरीकों को उजागर करती है, लेकिन पुलिस की चौकसी और तकनीकी मदद से इन पर काबू पाया जा सकता है।

FAQ

1. गिरोह चोरी के गहनों को कहां छिपाता था?
गिरोह चोरी के गहनों को नर्मदा नदी के भटौली घाट के पास छिपाता था।
2. चोरी का खुलासा कैसे हुआ?
पुलिस ने नाबालिग सदस्य से पूछताछ में चोरी के गहनों के नदी में छिपाने की जानकारी पाई।
3. तलाशी अभियान में किसकी मदद ली गई?
होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी से गहनों की बरामदगी हुई।
4. पुलिस ने बरामद गहनों के बाद क्या कदम उठाए?
बरामद गहनों को कब्जे में लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की गई।
5. शहर में पुलिस ने क्या सतर्कता बढ़ाई है?
विजयनगर और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ाई गई और नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एसडीआरएफ MP News नर्मदा नदी जबलपुर न्यूज