New Update
/sootr/media/media_files/2025/02/13/Ofr9M25UM3mL1yNCu2gG.jpg)
सांकेतिक फोटो
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक फोटो
JABALPUR. सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने की सनक में आजकल युवा हथियारों के साथ रील बना रहे हैं। लाइक्स पाने के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। युवा द्वारा गाड़ियों से खतरनाक स्टंट दिखाने और मारपीट के भी वीडियो वायरल तेजी से हो रहे हैं। ताजा जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां कुछ लड़कों ने एक नाबालिग को लात-घूसों से जमकर पीटा। इतना ही फिर उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं उड़ाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
नाबालिग से मारपीट की घटना का वीडियो 19 दिन बाद वायरल हुआ, जब घटना का वीडियो लड़के के परिवार तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। अब परिवार ने मामले में पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर का है। यहां रहने वाला 12वीं का छात्र (17 वर्षीय) 24 जनवरी को स्कूटी से बाजार से अपने घर जा रहा था। इस दौरान पड़ोस के 5 से ज्यादा नाबालिग लड़कों ने उसे घेरकर लिया और उससे मारपीट शुरू कर दी। लड़कों ने उसे लात-घूसों से जमकर पीटा और चप्पल से भी मारा। शोर मचाने पर लड़के मुंह बंद कर दिया गया। इन लड़कों में एक साथी मोबाइल से घटना का वीडियो बना रहा था। लड़कों ने कहा कि आज की मुलाकात को याद हमेशा रखना। किसी को कुछ बताया तो जान से जाएगा।
मामले में नाबालिग का कहना है कि मारपीट करने वाले 5 से 6 लड़के थे। ये लड़के 10वीं से 12वीं के छात्र हैं। इन लड़को ने मारपीट के साथ ही उसे गाली भी दी। और घटना का वीडियो बनाया। मामले में किशोर के पिता ने बताया कि जब से बेटे ने पिटाई का वायरल वीडियो को देखा है, तब से वह डरा हुआ है, सदमे में है, वह इतना डरा हुआ है कि वह स्कूल जाने से कतराने लगा है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में कांग्रेस विधायक के घर में घुसा JCB ड्राइवर, SDM ने की मारपीट, जमकर मचा बवाल
बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को नाबालिग के साथ मारपीट का वीडियो घटना के 19 दिन बाद वायरल हुआ। जब लड़का बुधवार 12 फरवरी को स्कूल पहुंचा तब क्लास में वीडियो को लेकर चर्चा हुई। दोस्त ने उसे वीडियो दिखाते हुए कहा कि ये लड़के कौन है जो तुम्हे पिट रहे हैं। इसके बाद लड़का डर गया। घर पहुंचकर पिता को सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद किशोर के पिता ने मारपीट करने वाले नाबालिग लड़कों के परिवार में बात तो उन्होंने इसे लड़कों की हंसी-मजाक बताते हुए मामला खत्म करने का कहा।
ये खबर भी पढ़ें...
टीचर ने छात्र को जूतों से पीटा, उधेड़ी चमड़ी, DEO ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि लड़कों ने मारपीट का वीडियो कई लड़कों भेजा हैं। यही नहीं एक लड़के ने वीडियो को अपहरण का बताकर वायरल किया था। इसे तरह फिल्माया गया कि ऐसा लगे कि सच में किसी का अपहरण किया गया हो। बाद में लाइक्स और व्यू पाने की चाहत में वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब मामले ने पीड़ित लड़के के पिता ने गोहलपुर थाना पुलिस से शिकायत कर की है। साथ ही पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
ग्वालियर में बच्चे का अपहरण, मां की आंखों में मिर्च झोंककर ले गए अपराधी, देखें वीडियो
परेशान कर रहा था पड़ोसी युवक, पोस्ट की वीडियो तो नाबालिग ने किया सुसाइड