मक्खियों ने सुलझा दी मर्डर मिस्ट्री, ये दास्तां पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

जबलपुर में एक अंधे हत्याकांड का खुलासा मक्खियों की सहायता से हुआ है। इस मामले में पुलिस जब कोई सुराग नहीं मिल रहे थे तभी कातिल की शर्ट में बैठ रही मक्खियों ने पुलिस को एक बड़ा सुराग देते हुए इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur massacre
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के चरगंवा थाना के देवरी टपरिया गांव में एक मामूली 140 रुपए के विवाद ने हत्याकांड का रूप ले लिया था, जिसमें 26 साल के मनोज ठाकुर की उसके अपने ही भतीजे ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल था। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है जिसने शराब - चिकन पार्टी के दौरान हुए विवाद में अपने चाचा की हत्या कर दी। 

शर्ट पर बैठी मक्खियों ने दिया सुराग

दरअसल इस मामले में हत्याकांड के बाद पुलिस को कोई भी क्लू नहीं मिल रहा था। पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर चुकी थी और भतीजा भी इतना स्वाभाविक व्यवहार कर रहा था कि उस पर भी शक करने की कोई गुंजाइश नहीं थी। पुलिस जब भतीजे धरम से पूछताछ कर रही थी तो बार-बार उसके कंधे पर मक्खियां बैठ रही थी। इस आधार पर पुलिस को शक हुआ और जब धरम की शर्ट को चेक कराया गया तो उसमें खून के सबूत मिले। जिसके आधार पर आरोपी भतीजे धरम से दोबारा पूछताछ की गई और उसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

शराब-चिकन पार्टी और 140 रुपए का था झगड़ा

30 अक्टूबर को दिवाली से ठीक पहले चाचा-भतीजे ने एक साथ शराब और चिकन पार्टी करने की योजना बनाई। मनोज ने 340 रुपये की शराब खरीदी। जबकि धरम ने 60 रुपए का चिकन लाया। इस तरह दोनों ने कुल 400 रुपये खर्च कर पार्टी शुरू की। शराब पीते हुए दोनों में 140 रुपये को लेकर बहस छिड़ गई। चाचा मनोज ने अधिक खर्च करने की बात कहते हुए गाली-गलौज और भतीजे की पिटाई की । विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा को मार डालने का फैसला कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें...

मैं पिस्टल मंगा रहा हूं... 3 मर्डर होंगे, युवक ने डॉक्टर्स को दी धमकी

भोपाल सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही, ISIS आतंकी पर कैदी ने किया हमला

हत्या कर खेत मे छोड़ी थी लाश

विवाद के दौरान भतीजे ने अपने चाचा पर भारी लकड़ी से हमला कर दिया, जिसमें एक कील लगी हुई थी। मनोज के सिर और गले पर इस बल्ली से चोटें लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद धरम ने लाश को गांव के बाहर राजेश उर्फ गांधी ठाकुर के खेत में छोड़ दिया और खुद घर लौट गया, मानो कुछ हुआ ही न हो।

जांच के बाद हुआ हत्या का खुलासा

31 अक्टूबर को दोपहर में गांव वालों ने खेत में मनोज की लाश देखी। उसके पास खून से सनी एक भारी लकड़ी पड़ी थी। चरगंवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि 30 अक्टूबर की शाम को मनोज को धरम के साथ शराब दुकान के पास देखा गया था। पुलिस ने धरम से पूछताछ की, जिसमें उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपराध कबूल कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें...

MP : दिवाली पर बुझे एक ही परिवार के तीन 'चिराग', गांव में पसरा मातम

गर्लफ्रेंड से बीवी बनी नेहा और फिर पति के साथ करने लगी गांजे की तस्करी

भतीजे पर किसी को भी नहीं हुआ था शक

हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए धरम ने खुद बिल्कुल सामान्य दिखाया था। उसने अपने चाचा के अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों में भी भाग लिया। यहां तक कि मनोज का मोबाइल बंद कर अपने पास ही रखा, ताकि घटना से जुड़े किसी सुराग को छुपा सके। पुलिस टीम ने एडीशनल एसपी ग्रामीण सोनाली दुबे और बरगी सीएसपी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया गया। पुलिस ने आरोपी धरम को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई भारी बल्ली भी बरामद कर ली है। मृतक मनोज का परिवार खेती-बाड़ी कर अपना जीवनयापन करता था और धरम तथा मनोज हमउम्र होने के कारण अक्सर साथ में ही शराब पार्टी किया करते थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज Jabalpur News जबलपुर मर्डर मिस्ट्री मर्डर मिस्ट्री एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज