मुझे पुलिस में नौकरी चाहिए बस... 63 साल की महिला का आवेदन पढ़कर चौंक गए अफसर

जबलपुर में जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब एक  63 साल की महिला ने आवेदन देते हुए पुलिस विभाग में नौकरी मांगी। वह नौकरी लगाने की जिद की जिद अड़ी रही। जानें क्या कुछ कहा महिला ने... 

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Jabalpur public hearing 63 year old woman police job case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश के जबलपुर में जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों के सामने अजीबोगरीब मामला सामने आया। मंगलवार (21 जनवरी 2025) को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची 63 साल की महिला ने एएसपी को आवेदन सौंपते हुए पुलिस विभाग में नौकरी देने की मांग की। महिला आवेदन पढ़कर और बातें सुनकर अधिकारी हैरत रह गए और सोचने लगे की महिला को क्या जवाब दे। इस दौरान महिला ने नम आंखों से अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए मजबूरी भी बताई। यह भी बताया कि उन्होंने समाजशास्त्र से एमए किया है।

मुझे पुलिस विभाग में नौकरी चाहिए...

दरअसल, एसपी की जनसुनवाई में गढ़ा बाजार में निवासी 63 वर्षीय सुधा कोस्टा पहुंची थी। महिला ने आवेदन देते हुए एएसपी के सामने कहा कि मुझे पुलिस विभाग में नौकरी करनी है। मुझे नौकरी करना है, नौकरी बहुत जरूरत है। महिला का आवेदन पढ़ने के बाद एएसपी सूर्यकांत शर्मा और प्रदीप शेंडे (क्राइम ब्रांच एएसपी) अचंभित रह गए और महिला के सवालों के जवाब देने के लिए विचार करने लगे। इसके बाद महिला को समझाया गया कि पुलिस विभाग में नौकरी आयु सीमा के हिसाब से दी जाती है। नियुक्ति भोपाल से होती है। इतना बताने के बाद भी महिला अधिकारियों की बातें सुनने को तैयार ही नहीं थी।

कलेक्टर की नई पहल, जनसुनवाई में आवेदन लिखने बैठाए गए स्कूली बच्चे

नौकरी की जिद पर अड़ी रही महिला

जनसुनवाई में सौंपे गए आवेदन में महिला ने लिखा कि निवेदन है कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए मुझे नौकरी की आवश्कता है। आवेदन पढ़ने के बाद एएसपी ने महिला को समझाते हुए कहा कि जनसुनवाई में शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया है, नौकरी नहीं लगाई जाती है। एएसपी के समझाने के बाद भी महिला नौकरी लगा देने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद एएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात आरआई से चर्चा कर महिला की सहायता करने के निर्देश दिए।

बुरहानपुर में कलेक्टर का सख्त कदम, भ्रष्ट बाबू को बना दिया चपरासी

समाजशास्त्र से एमए किया, योगा टीचर हूं...

पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद सुधा कोस्टा ने अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बताई। सुधा कोस्टा ने एएसपी को बताया कि समाजशास्त्र से मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) किया है। साथ ही योगा टीचर भी है। आगे बताया कि वह सागर की रहने वाली है और पति से बहुत परेशान है, इसलिए नौकरी की जरूरत है। इस दौरान बात करते हुए सुधा की आंखों से आंसू छलक गए। उन्होंने कहा कि नौकरी करने की उम्र नहीं होती है सर मजबूरी होती है।

महाकाल मंदिर परिसर में युवती की बनाई रील वायरल, भड़के पुजारी, बोले- ये अमर्यादित

नौकरी की उम्र नहीं... मजबूरी होती है

नम आंखों से सुधा कोस्टा ने आगे बताया कि जब नौकरी की उम्र थी तो उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया। दमोह में मायका है। सागर विश्वविद्यालय से एमए किया है। उनके परिवार में पति और बेटा है। लेकिन अब कुछ ऐसी स्थिति बनी है कि नौकरी करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति भी बताई।

महिला की मदद करेगी पुलिस

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया जनसुनवाई में 63 वर्षीय महिला का आवेदन आया है। महिला बोल रही थी कि उसका सपना था कि वह एसपी बने लेकिन किसी कारण से वह पूरा नहीं हो सका। फिलहाल मानवता के आधार पर महिला की मदद की जाएगी। मामले में पुलिस लाइन में तैनात रक्षित निरीक्षक (आरआई) को मदद करने के लिए कहा गया है।

बुजुर्ग महिला का हाथ थामे विभाग पहुंचे निगमायुक्त वर्मा, दिलवाया मृत्यु प्रमाणपत्र

एमपी न्यूज Jabalpur News जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश जनसुनवाई जबलपुर पुलिस पुलिस की नौकरी ASP सूर्यकांत शर्मा