/sootr/media/media_files/2026/01/30/jeetu-patwari-sir-2026-01-30-18-26-53.jpg)
News in Short
जीतू पटवारी ने इंदौर के राजेंद्रनगर थाने में FIR के लिए आवेदन दिया।
आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ मिलकर BLO गड़बड़ी कर रहे हैं और मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वोट चोरी के चलते बीजेपी ने चुनाव जीते।
पटवारी ने FIR न होने पर थाने में बैठने की चेतावनी दी।
पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने की अपील की।
News in Detail
SIR में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अब BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीजेपी के बीएलए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार 30 जनवरी को इंदौर में उन्होंने अपनी ही विधानसभा के राजेंद्रनगर थाने जाकर BLO/अधिकारियों और बीजेपी BLA पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए FIR के लिए आवेदन दिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/30/jeetu-patwari-sir-2026-01-30-18-27-26.jpeg)
यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी देकर फॉर्म 7 के माध्यम से किसी मतदाता का नाम कटवाने की आपत्ति दर्ज करता है, तो उस पर सेक्शन 31 (Representation of the People Act, 1950) के तहत एक साल की सजा का प्रावधान है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 30, 2026
मेरी विधानसभा राऊ में सरकारी BLO और भारतीय जनता पार्टी के BLA की साठगांठ से… pic.twitter.com/pOtD7B04sR
ये भी पढ़ें...अफसर-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर 14 फरवरी तक रोक, एसआईआर के कारण पाबंदी बढ़ी
यह बोले जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, जय हार्डिया और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पटवारी के साथ मिलकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर बीएलओ क्राइम कर रहे हैं। मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। इसलिए संबधितों के खिलाफ FIR करनी पड़ेगी।
इसमें एक साल तक की सजा के प्रावधान है। पटवारी ने कहा कि अभी FIR करो नहीं तो मामला आगे उठाउंगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आप आवेदन दे दीजिए, इसका परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। वहीं पटवारी ने एफआईआर नहीं होने पर थाने में बैठने की चेतावनी दी।
मैं राऊ विधानसभा के एक बूथ का कांग्रेस पार्टी से BLA हूँ, जहाँ सरकारी BLO और BJP का BLA मिलकर षड्यंत्र के तहत पात्र मतदाताओं के नाम काट रहे हैं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 30, 2026
दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने आज राजेंद्र नगर थाने पहुँचा। pic.twitter.com/dbbRtkXSpL
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/30/jeetu-patwari-sir-2026-01-30-18-10-24.jpeg)
वोट चोरी से जीते सांसद, विधायक
पटवारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि फॉर्म सात के बहाने सभी दस्तावेज लेने के बाद भी नाम काटे जा रहे हैं। मैं जिस बूथ से हूं वहीं से आपत्ति ले रहा हूं कि दुर्भावना और साजिश करके नाम काटे गए हैं। इंदौर में पांच लाख नाम काटे गए हैं। यह वोट चोरी के ही वोट थे, जिसके चलते बीजेपी ने वोट चोरी की और सांसद, विधायक सब जीते। इस मामले में एफआईआर के प्रावधान फॉर्म सात में ही लिखे हुए हैं। इसलिए सीधे एफआईआर की जाए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/30/jeetu-patwari-sir-2026-01-30-18-27-44.jpeg)
ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगा चुके मुहर, इंदौर में नेताओं की अलग बैठक से हलचल
ये भी पढ़ें...मोहन सरकार का इंदौर और भोपाल ED को फ्री हैंड, आरोपी नहीं छिपा सकेंगे संपत्तियां
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले पटवारी
इसके पहले अंबेडकर नगर महू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी पटवारी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, मैं मध्यप्रदेश कांग्रेस परिवार के सभी नेताओं से आग्रह करता हूं। वे अपने क्षेत्र में जहां भी BLO/अधिकारी/BJP BLA गड़बड़ी कर रहे हों, उसके खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाएं। संविधान ने मतदान का अधिकार दिया है, इस पर हम आंच नहीं आने देंगे। अब जो भी BLO या अधिकारी बीजेपी के इशारे पर गड़बड़ी करेगा, उस पर FIR करवाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us