FIR पर जीतू पटवारी का पलटवार, बोले- इस्तीफा देने को हूं तैयार

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद पर हुई एफआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत मिले तो वह इस्तीफा देंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
jeetu-patwari-resignation-statement-fir
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने अपने ऊपर हुई एफआईआर (FIR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत पेश किया जाए, तो वह अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे देंगे। पटवारी का यह बयान राजनीतिक सियासत में चर्चा का विषय बन गया है। जानें पटवारी पर क्यों हुई FIR...

ये खबर भी पढ़िए...जीतू पटवारी पर FIR, गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बोला- जीतू के कहने पर...

जानें क्या है मामला...

पिछले दिनों अशोकनगर (Ashoknagar) के मुंगावली क्षेत्र में गजराज लोधी की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। लोधी ने आरोप लगाया था कि जीतू पटवारी ने उसे गलत आरोप लगाने के लिए लालच दिया था।

इस पर पटवारी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह पीसीसी चीफ (PCC Chief) के रूप में अपने कार्यो को लेकर सख्त हैं। साथ ही अधिकारियों को चेताया है कि वे दबाव में काम न करें।

ये खबर भी पढ़िए...पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला, BJP ने की सबसे अधिक संविधान की हत्या

बीजेपी के दबाव में काम कर रहे अधिकारी

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जब वह 10 जून को गजराज लोधी (Gajraj Lodhi) के साथ कलेक्टर जनसुनवाई (Collector Jan Sunwai) में गए थे, तो वहां अधिकारियों ने बीजेपी के दबाव में काम किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे हैं और भविष्य में इसका असर उन पर पड़ेगा। इसके साथ ही पटवारी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारी को चेतावनी दी थी कि वे जितनी एफआईआर कर रहे हैं, उतना ही गिनते जाएं।

ये खबर भी पढ़िए...जीतू पटवारी और लखन घनघोरिया के मामलों में फैसला सुरक्षित, संजय पाठक को मिली तारीख

पटवारी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

इस मामले में बीजेपी (BJP) ने जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के इस्तीफे की बात पर पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दो युवकों ने शपथ पत्र देकर यह बताया है कि पटवारी ने उन्हें मोटरसाइकिल का लालच दिया था।

उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को अब अपने कहे पर पालन करना चाहिए। आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पटवारी कार्यकर्ताओं का भावनात्मक दुरुपयोग कर रहे हैं।

इंदौर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner Office) पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी पर दर्ज प्रकरण झूठा और राजनीति से प्रेरित है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठे मामलों का सहारा ले रही है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और लोकतंत्र की आवाज को दबने नहीं देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं पर बोले जीतू पटवारी उन्हें दृष्टि दोष हो गया

बीजेपी ने न्याय प्रक्रिया पालन की बात की

बीजेपी के आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी (Party) को न्याय प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पटवारी खुद को निर्दोष समझते हैं तो उन्हें न्याय प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका यह दावा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है, उसे सही ठहराने के लिए उन्हें सबूत देना होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩👦👨

कांग्रेस प्रदर्शन | Congress protest | CONGRESS | MP News | Madhya Pradesh

MP News Madhya Pradesh CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी जीतू पटवारी Congress protest मध्य प्रदेश Jeetu Patwari FIR एफआईआर Resignation इस्तीफा कांग्रेस प्रदर्शन