/sootr/media/media_files/2026/01/30/jhabua-reel-dispute-husband-murder-case-2026-01-30-15-19-27.jpg)
News In Short
- शादी समारोह में रील बनाने और नाचने से रोकने पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।
- पत्नी ने यूट्यूब पर गला घोंटने का तरीका देखा और फिर वारदात को अंजाम दिया था।
- आरोपी पत्नी ने पति की ही शादी वाली पगड़ी से उसका गला घोंट कर हत्या की है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद झाबुआ पुलिस ने नाबालिग पत्नी को हिरासत में लिया है।
- मृतक कैलाश के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और इस जोड़े की कोई संतान नहीं थी।
News In Detail
Jhabua News. झाबुआ में रहने वाले 25 वर्षीय कैलाश माल और उनकी नाबालिग पत्नी 28 जनवरी को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां खुशी का माहौल था, डीजे बज रहा था। पत्नी मोबाइल पर नाचते हुए रील बना रही थी, लेकिन कैलाश को यह पसंद नहीं आया। कैलाश ने उसे रील बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सभी के सामने तीखी नोकझोंक हुई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/30/jhabua-2026-01-30-12-46-25.jpg)
शक के कारण हुई वारदात
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कैलाश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शादी में हुई बहस ने इस कड़वाहट को और बढ़ा दिया। शादी समारोह से घर लौटने के बाद कैलाश चुपचाप अपने बिस्तर पर जाकर सो गया, उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी के मन में क्या चल रहा है।
यूट्यूब से सीखी हत्या की प्लानिंग
गुस्से में अंधी हो चुकी पत्नी ने कैलाश को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। उसने यूट्यूब देखा और यह सीखा कि फंदा कैसे बनाया जाता है। इसके बाद गला घोंटकर हत्या को अंजाम दे दिया। उसने हत्या के लिए किसी बाहरी हथियार का नहीं, बल्कि उसी पगड़ी का इस्तेमाल किया, जिसे कैलाश ने अपनी शादी में पहना था।
सुहाग की पगड़ी बनी मौत का फंदा
28 जनवरी की रात जब कैलाश गहरी नींद में था, तब पत्नी ने शादी की पगड़ी को रस्सी का रूप दिया। उसने सोते हुए कैलाश के गले में पगड़ी का फंदा कस दिया। अगले दिन यानी 29 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश का शव संदिग्ध हालत में घर में पड़ा है।
/sootr/media/post_attachments/8fdc0cdf-444.png)
24 घंटे में पुलिस का खुलासा
झाबुआ एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला उलझा हुआ था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि कैलाश की मौत गला घोंटने के कारण हुई है। पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल (पत्नी ने की पति की हत्या) दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को अभिरक्षा में ले लिया है। कैलाश और उसकी शादी को अभी महज एक साल ही हुआ था।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर CMHO माधव हासानी को अपनों की ही जांच पर भरोसा नहीं, हाईकोर्ट में ये कहा
बिना हेलमेट पकड़ाया तो पुलिस से भिड़ा BJP MLA रमेश खटीक का भाई, कॉन्स्टेबल ने निकाली गर्मी!
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में दिखा कड़ा मुकाबला, मनीष यादव बने अध्यक्ष, गड़कर सचिव
पत्नी के साथ रील बनाने वाले इंस्पेक्टर बुरे फंसे, वीडियो वायरल हुआ तो शामत आ गई | Viral Video
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us