जीतू पटवारी बोले- मैं तो लड़ाई के लिए तैयार हूं, अब किसान भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान कहा, "मैं तो लड़ाई के लिए तैयार हूं, अब तुम लोग भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ।" उन्होंने खाद की कमी पर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। बीजेपी इसे राजनीतिक स्टंट मान रही है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
jitu patwari statement

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को किसानों के बीच पहुंचे तो माहौल कुछ अलग ही दिखा। पिपरिया में खाद की कमी को लेकर चल रहे किसानों के चक्काजाम के दौरान पटवारी ने किसानों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा- “मैं तो लड़ाई के लिए तैयार हूं, अब तुम लोग भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ।”

किसान प्रदर्शन में जीतू पटवारी का बयान

दरअसल, पटवारी पचमढ़ी में होने वाले कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप की तैयारियों का जायजा लेने निकले थे। रास्ते में उन्हें किसानों के प्रदर्शन की खबर मिली तो वे खाद के गोदाम पहुंच गए। वहां उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब का सीएम मोहन ने किया लोकार्पण, बोले- अब शुद्धता ही पहचान होगी

एमपी विधानसभा की वेबसाइट पर बड़ी चूक: विजया राजे सिंधिया को बना दिया मुख्यमंत्री, अब सुधारी भूल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों से कहा

भैया, मैं तो लड़ाई लड़ूंगा, पर तुम भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ यार। हाथ जोड़कर कह रहा हूं– अब बहुत हो गया, पलटो रे पलटो किसान भाइयों!

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की इस बात पर किसान भी जोश में आ गए और जोरदार नारे लगे- “जय जवान, जय किसान।” बताया जा रहा है कि किसान खाद की कमी और वितरण में गड़बड़ी को लेकर नाराज थे। इस दौरान पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

तेंदुए की करंट से हत्या: 17 नाखून गायब और चार केनाइन दांत टूटे, फैक्ट्री मालिक के नाम की तलाश में वन विभाग

मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए खोला अपना पिटारा, सीएम मोहन यादव बोले-आइडिया लाओ, फंड पाओ

बीजेपी समर्थक बता रहे राजनीतिक स्टंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नए जोश का कारण बन गया है। वहीं, बीजेपी समर्थक इसे “राजनीतिक स्टंट” बता रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस खाद की कमी किसान प्रदर्शन एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जीतू पटवारी
Advertisment