/sootr/media/media_files/2026/01/30/kailash-vijayvargiya-2026-01-30-17-06-07.jpg)
News in Short
- कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन सिंह वर्मा का हुआ आमना-सामना।
- क्रिकेट मैच के दौरान दोनों के बीच तंज और हंसी-मजाक हुआ।
- सज्जन वर्मा ने कैलाश का स्वागत करते हुए तंज कसा।
- कैलाश ने तंज किया कि आप बालिंग करोगे तो क्लीन बोल्ड हो जाऊंगा।
News in Detail
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा के बीच राजनीतिक मतभेद जग जाहिर है। दोनों ही एक-दूसरे पर लगातार हमले करते रहे हैं। लेकिन जब दोनों क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हुए तो नए तंज कसते हुए हंसी-मजाक हुआ।
ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगा चुके मुहर, इंदौर में नेताओं की अलग बैठक से हलचल
ये भी पढ़ें...इंदौर CMHO माधव हासानी को अपनों की ही जांच पर भरोसा नहीं, हाईकोर्ट में ये कहा
सज्जन यह बोले तो कैलाश का रहा ये जवाब
क्रिकेट के मैदान पर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को आते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने देखा तो वह हाथ में माइक लेकर बोले कि- कैलाश भाई आइए आपका स्वागत है। लोग इंतजार कर रहे कि आपकी बैटिंग का, कि कब चौका, छक्का और अठ्ठा तक लग जाए। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि आप बालिंग करोगे तो क्लीन बोल्ड हो जाउंगा। इसके बाद विजयवर्गीय ने बल्ला थामा और बल्लेबाजी शुरू की।
ये भी पढ़ें...ED इंदौर का 20.47 करोड़ के गबन के आरोपी अलीराजुपर के बीईओ कमल राठौर के खिलाफ चालान
ये भी पढ़ें...मोहन सरकार का इंदौर और भोपाल ED को फ्री हैंड, आरोपी नहीं छिपा सकेंगे संपत्तियां
दो दिन पहले ही साधा था निशाना
हाल ही में दो दिन पहले एक निजी शैक्षणिक संस्थान में मंत्री विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए वर्मा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि- कितनी भी शिक्षा नीति बना लो, लेकिन घर का वातावरण ऐसा है कि पिता PWD मिनिस्टर और कपड़े दिलाने ठेकेदार ले जा रहा है। तो फिर कहां से चरित्र की बात करेंगे।
इस तंज को राजनीतिक गलियारे में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर हमले के रूप में देखा गया। इसके पहले समय-समय पर सज्जन सिंह वर्मा पर हमला करते रहे हैं। अनंत चतुर्दशी की झांकी के दौरान भी जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय निकले तो, इस पर मंच से सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि कैलाश संघर्ष करो हम आपके साथ है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us