/sootr/media/media_files/2025/03/05/nGQEHQ8has6le09Tqv5x.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कारोबारी अजय सिंह राणा पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी केशव यादव ने खुद को गैंगस्टर बनाने के लिए एक गाना शूट करवाया है। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में केशव यादव खुद को एक गैंगस्टर के रूप में पेश कर रहा है और हथियारों से लैस होकर एक विलेन का रोल अदा करता दिखाई दे रहा है। साथ ही इस गाने के पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना ने ग्वालियर शहर में कानून व्यवस्था और पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़ा कर दिया है।
गैंगस्टर बनने की राह पर केशव यादव
दरअसल, केशव यादव पर मुरार स्थित घोसीपुरा में जमीन कारोबारी अजय सिंह राणा पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। केशव यादव मुरार का निवासी है, इस मामले में अभी तक फरार है। पुलिस उसकी और उसके साथियों की तलाश कर रही है। अब उसने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भौकाल मचाने के लिए के लिए एक गाना शूट करवाया। गाने का नाम "सिस्टम" है, और इसमें केशव यादव अपने कुछ गुंडों के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह शहर की सड़कों पर हथियारों से लैस होकर भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है। यह गाना सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। पुलिस के पास भी इस वीडियो की जानकारी पहुंच चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें... DJ पर बैन के विरोध में संचालकों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़
आरोपी केशव और साथियों की तलाश जारी
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि इस गाने में जो कंटेंट है, वह सामान्य नहीं है। गाने में हथियारों का प्रदर्शन और अपराधिक गतिविधियों की महिमा मंडन किया गया है, जो कानून के खिलाफ है। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इसके साथ किस-किस का हाथ है। पुलिस के मुताबिक, गाने में दिखाए गए हथियारों और अपराधी गतिविधियों से जुड़े कुछ अन्य लोग भी रडार पर हैं और उनकी पूछताछ की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... तेज आवाज DJ साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा-प्रतिबंध लगाने के लिए क्या कदम उठाए?
पूरे शहर में लगे गैंगस्टर वाले पोस्टर
गाने का प्रचार पूरी शहर में किया गया था, जहां इसके पोस्टर जगह-जगह लगाए गए थे। यह गाना और इसके पोस्टर जब शहर में लगे, तो पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर भी इस गाने को जमकर वायरल किया गया। जबकि क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी है कि वह शहर में पनप रहे नए गैंग पर निगाह रखे, लेकिन इस बार पुलिस को इसका पता ही नहीं चला। आरोपियों की इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर भी हथियारों के साथ कई तस्वीरें और वीडियो हैं, जो जांच के दायरे में हैं।
लग्जरी गाड़ियां, गाना बनाने पर लाखों खर्च, कहां से आया पैसा
इन आरोपियों के पास लग्जरी गाड़ियां हैं और गाने की शूटिंग पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। अलग-अलग लोकेशन्स पर गाना शूट हुआ, लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने पैसे कहां से आए? पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि इन लोगों के पास यह पैसा कहां से आया। नए कानून के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति को राजसात किया जा सकता है, लेकिन पुलिस की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... एमपी बजट सत्र से पहले कांग्रेस की अपील- अगर भ्रष्टाचार के सबूत हैं, तो भेजें
मामले में जांच कर रही पुलिस
ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुरार में कारोबारी पर हुए हमले के मामले में फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गाने की शूटिंग कब हुई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस गैंग के बारे में भी विस्तृत पड़ताल कर रही है और मामले में अब तक दो आरोपितों को पकड़ लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में जंजीरों में कैदकर नाबालिग से मारपीट, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने किया रेस्क्यू