/sootr/media/media_files/2025/12/27/khajuraho-airport-ranked-number-2025-12-27-10-10-26.jpg)
BHOPAL: मध्यप्रदेश के टूरिज्म और हवाई सेवाओं के क्षेत्र में आज एक बहुत बड़ी सफलता सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन खजुराहो का एयरपोर्ट अब पूरे भारत का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने साल 2025 के ताजा सर्वे में इसे टॉप पोजीशन दिया है।
ये प्राइड खजुराहो को यात्रियों को मिलने वाली शानदार सुविधाओं और उनके कम्फर्टेबले एक्सपीरियंस के लिए मिला है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संतुष्टि के मामले में इस छोटे से शहर ने कमाल कर दिया है। खजुराहो एयरपोर्ट ने देश के बड़े-बड़े महानगरों के भव्य हवाई अड्डों को भी पीछे छोड़ दिया है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Inner-Bhopal261225075246-00-00-756124.jpg)
कस्टमर सैटिस्फेक्शन सर्वे 2025 में खजुराहो नंबर 1
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हर साल यात्रियों की राय जानने के लिए एक विशेष सर्वे करवाती है। साल 2025 के इस सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट ने अपनी क्वालिटी को बखूबी साबित कर दिखाया है।
सर्वे में यात्रियों से साफ-सफाई, सुरक्षा और स्टाफ के व्यवहार पर सवाल पूछे गए थे। यात्रियों ने खजुराहो एयरपोर्ट की सेवाओं को सबसे बेहतरीन बताते हुए इसे पूरे नंबर दिए हैं। इस इवेलुएशन में खजुराहो का एयरपोर्ट हर पैमाने पर पूरी तरह से खरा उतरा है।
परफेक्ट स्कोर के साथ हासिल की पहली रैंकिंग
ऑफिसियल स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, खजुराहो एयरपोर्ट ने 5 में से पूरे 5 अंक हासिल किए हैं। ये एक परफेक्ट स्कोर है जो देश के बहुत कम हवाई अड्डों को मिलता है।
वर्ष 2025 के दोनों राउंड में खजुराहो ने अपनी पहली पोजीशन को बरकरार रखा है। दूसरे राउंड में भी इसे 4.99 जैसा शानदार स्कोर मिला। एमपी टूरिज्म
ये खबर भी पढ़ें...1 जनवरी से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी और पेंशन!
/sootr/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/01042025/01_04_2025-khajuraho_airport_202541_203646-949589.jpg)
स्टाफ बिहेवियर और क्लीनलीनेस बनी ताकत
यात्रियों ने यहां के ग्राउंड स्टाफ और अधिकारियों के विनम्र व्यवहार की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा लगेज वितरण की तेज व्यवस्था ने यात्रियों का दिल जीत लिया है।
एयरपोर्ट का प्रतीक्षा क्षेत्र काफी आरामदायक है और यहां बैठने की अच्छी सुविधा है। साफ-सफाई के मामले में भी इस एयरपोर्ट ने स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए हैं।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/26/c11e27cb-1083-48c6-b533-c0661a8cdb34_1766746187874-893595.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/26/1669720c-f839-45bd-a95b-38b20ee90b67_1766746182145-554206.jpg)
एमपी के अन्य एयरपोर्ट्स की स्थिति
यदि हम मध्यप्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट्स से तुलना करें तो स्थिति काफी दिलचस्प है।
खजुराहो (Khajuraho Airport) के साथ-साथ राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट भी संयुक्त रूप से नंबर 1 पर है।
ग्वालियर का एयरपोर्ट भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में पूरी तरह सफल रहा है।
जबलपुर एयरपोर्ट को देशभर की रैंकिंग में 22वां स्थान मिला है।
खजुराहो एयरपोर्ट अब छोटे शहरों के लिए एक वैश्विक स्तर की मिसाल बन चुका है।
/sootr/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/08/30/4121117-airports-5-672013.png?im=FitAndFill=(400,300))
टीम वर्क और भविष्य की बेहतर तैयारी
इस बड़ी सफलता पर खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय अपनी मेहनत करने वाली पूरी टीम को दिया है।
डायरेक्टर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा ही हमेशा उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। डायरेक्टर का कहना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह की सेवाएं बरकरार रखेंगे।
इस खबर के बाद पूरे प्रदेश के लोगों और पर्यटन उद्योग में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस रैंकिंग से खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। फॉरेन टूरिस्ट अब और भी ज्यादा भरोसे के साथ खजुराहो की यात्रा कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...Ladli Behna Yojana की राशि को तीन नहीं, पांच हजार तक ले जाएंगे - सीएम मोहन यादव
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us