मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में इनदिनों फीस बढ़ोतरी का मामला गरमाया हुआ है। ताजा मामले में खंडवा जिले की 9 प्राइवेट स्कूलों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने प्रत्येक स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। दरअसल पहले जबलपुर और इंदौर की प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी और महंगी किताबों को लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। वहीं अब खंडवा जिले में भी स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
ये खबर भी पढ़िए...प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 ने पदों को भरने के लिए प्रदेश भर में दिए ज्ञापन, चार मांगों पर जोर
ये खबर भी पढ़िए...Rajya Sabha election: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, राज्यसभा की 12 सीटों पर चुनाव की घोषणा
प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना
दरअसल प्रदेश के खंडवा जिले की प्राइवेट स्कूलों मनमानी फीस बढ़ाए जाने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। प्रशासन ने जांच टीम बनाकर मामले के जांच के आदेश दिए। जांच समिति ने स्कूलों में फीस वृद्धि के आरोपों को सही पाया है। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नौ स्कूलों से फीस वृद्धि को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इसमें पाया गया कि स्कूलों ने नियम के खिलाफ जाकर 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि की थी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच समिति बनाई थी।
ये खबर भी पढ़िए...रचना टावर में लाखों की लूट, शराब कंपनी के ऑफिस से बदमाशों ने उड़ाए पैसे
ये खबर भी पढ़िए...Railway News : जल्द ही इन 2 राज्यों के बीच सरपट दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन , रूट तय
इन प्राइवेट स्कूलों पर लगा जुर्माना
1.गायत्री विद्या मंदिर, ग्राम बमनगांव आखई, खंडवा
2. श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
3. सोफिया कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
4.पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, ग्राम कालमुखी, खंडवा
5. सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
6 अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
7.हॉली स्प्रीट कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
8.सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, ग्राम कोटवाड़ा, खंडवा
9. संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, ग्राम नहाल्दा, खंडवा