मौत का कुआंः खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, 8 की मौत

खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए 150 साल पुराने कुएं की सफाई करते समय मीथेन गैस के रिसाव से 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है। सभी मृतक मौके पर ही दम तोड़ गए।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
khandwa-well-accident-8-dead

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा

खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है।

150 साल पुराने कुएं में हुआ हादसा

कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। इसी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने की वजह से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हृदयविदारक हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं...

  1. मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) – उम्र 55 वर्ष
  2. अनिल पिता आत्माराम पटेल – उम्र 30 वर्ष
  3. शरण पिता सुखराम – उम्र 30 वर्ष
  4. अर्जुन पिता गोविन्द – उम्र 35 वर्ष
  5. गजानंद पिता गोपाल – उम्र 25 वर्ष
  6. बलिराम पिता आशाराम – उम्र 36 वर्ष
  7. राकेश पिता हरी – उम्र 22 वर्ष
  8. अजय पिता मोहन – उम्र 25 वर्ष

ये सभी युवक गांव के कुनबी पटेल समाज के थे।

यह भी पढ़ें... 

न्यू लाइफ अस्पताल अग्निकांडः HC ने पुलिस को दिया रिपोर्ट सौंपने का आदेश, पंजीयन अधिकारी पर गिरेगी गाज

9 सालों में मध्य प्रदेश सरकार नहीं खरीद पाई कैंसर इलाज की मशीन, खाते में पड़ा है  84 करोड़

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया।

मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

खंडवा जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुएं में मीथेन गैस मौजूद थी, जिसके संपर्क में आने से दम घुटने से इन युवकों की जान गई।

यह भी पढ़ें... 

Agriculture College : इंदौर कृषि कॉलेज मामले में बनी जांच कमेटी, बंद कमरे में पूछताछ, 7 दिन में फैसला

इंदौर बावड़ी कांड में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव बरी, कोर्ट ने कहा पुलिस ने नहीं की सही जांच

एमपी न्यूज खंडवा हादसा कुएं mp news hindi Khandwa News well Accident
Advertisment