पति के साथ गरबा खेलते-खेलते महिला को आया हार्ट अटैक, ओ मेरे ढोलना.. पर दी लास्ट परफॉर्मेंस

खरगोन में एक महिला की गरबा खेलने के दौरान अचानक मौत हो गई। इसके पीछे की बड़ी वजह हार्ट अटैक थी। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
dance heart attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

khargone. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक19 वर्षीय महिला की पति के साथ गरबा खेलने के दौरान अचानक मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला अपने पति के साथ गरबा डांस कर रही थी और उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी सांसें रूक चुकी थीं। दुर्गा प्रतिमा के सामने ही हुई मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया।

जब गरबा खेलते वक्त अचानक गिरी महिला

खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के पलासी गांव में दुर्गा पंडाल के सामने गरबा डांस करते समय 19 वर्षीय सोनम यादव अचानक अचेत होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति कृष्णपाल यादव (23) के साथ ओ मेरे ढोलना गाने पर गरबा डांस कर रही थी। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मच दिया है।

ये भी पढ़िए... केंद्रीय महापंजीयक की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा, MP में कोविड के बाद हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का हाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार रात लगभग 10 बजे सोनम अपने पति कृष्णपाल यादव के साथ नृत्य कर रही थी। इसी बीच उसे दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गई। वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। गरबा में नाचते-नाचते हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले ने हर किसी को हौरान कर दिया है। 

नवविवाहिता की हार्ट अटैक से मौत

पलासी गांव में सिंगाजी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी, जहां दुर्गा पंडाल में रविवार रात 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णलाल के साथ गरबा डांस कर रही थी। 

ये भी पढ़िए... बीजेपी के पूर्व नगर मंत्री और सिंधी नेता अशोक खुबानी का हार्ट अटैक से देर रात निधन

चार महीने पहले ही हुई थी शादी

सोनम यादव भीकनगांव तहसील के ग्राम टेमला निवासी विजय यादव की पुत्री थीं। उनका विवाह इसी साल 1 मई को ग्राम पलासी निवासी कृष्णपाल यादव से हुआ था। शादी के मात्र चार से पांच महीने बाद हुए इस हादसे से परिवार और इलाके में मातम पसरा है। वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला अचानक से गिर जाती है।

एमपी में यह पहला मामला नहीं

मध्य प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब डांस करते, दौड़ते, खेलते हुए बड़े-बुजुर्गों, किशोरों और बच्चों की मौत हो गई। इस साल के दो घटनाक्रम इस बात के उदाहरण हैं। एक मामला इंदौर का था, जहां एक योग केंद्र पर देशभक्ति गीत पर परफॉर्म कर रहा शख्स, बलविंदर छाबड़ा, डांस करते हुए अचानक गिर पड़ा। उसके हाथ में तिरंगा था, लेकिन गिरने के बावजूद लोग तालियां बजाते रहे। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसी साल फरवरी में विदिशा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां एक शादी समारोह में डांस कर रही युवती परिणीता जैन अचानक गिर पड़ी। उसकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक बताया गया।

ये भी पढ़िए... अपर आय़ुक्त उज्जैन नगर निगम IAS संतोष टैगोर को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, अब स्वस्थ

युवक क्रिकेट खेलते वक्त सीने में दर्द, मौत

कुछ और मामले भी सामने आए हैं, जो इस तरह की घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। जनवरी 2024 में पिपलानी क्षेत्र के विवेक सोनी खाना बनाते समय अचानक गिर पड़े। उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की संभावना जताई गई। मार्च 2024 में बैरागढ़ के अमित मालवीया की सोते समय मौत हो गई। डॉक्टरों ने इसे साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बताया, जिसमें लक्षण स्पष्ट नहीं थे। इसी तरह अप्रैल 2023 में एक 34 वर्षीय युवक क्रिकेट खेलते वक्त अचानक सीने में दर्द और सांस फूलने के कारण मैदान पर गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़िए... खरगोन न्यूज: MP में भारी बारिश से बाढ़, गूगल ने दिखाया गलत रूट, नदी में बही कार, खरगोन में अस्पताल में घुसा पानी

क्या है विशेषज्ञों का कहना

108 एंबुलेंस सेवा के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में 15 हजार से अधिक कार्डियक मामलों की रिपोर्ट सामने आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि युवाओं ने अपनी नींद, खानपान और तनाव पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया, तो यह संख्या दोगुनी हो सकती है। गरबा खेलने से मौत

खरगोन न्यूज हार्ट अटैक गरबा खेलने से मौत नाचते-नाचते हार्ट अटैक नवविवाहिता की हार्ट अटैक से मौत
Advertisment