महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्वर धाम में भक्तों का सैलाब, रुद्राक्ष महोत्सव की धूम

महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान डोम, पंडाल और पार्किंग क्षेत्र पूरी तरह भर गए हैं। प्रशासन ने यातायात, चिकित्सा और पेयजल की सारी व्यवस्था सुनिश्चित की है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
PRADEEP MISHRA KATHAA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का महासंगम देखने को मिला। यह महोत्सव 3 मार्च तक जारी रहेगा, जिसके लिए विट्ठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए धाम में सुरक्षा, पार्किंग और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर कुबेरेश्वर धाम श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग चुका है, जहां हर कोई शिव आराधना में लीन होकर रुद्राक्ष महोत्सव का हिस्सा बन रहा है।

ये खबर भी पढ़ें..

कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से, किए गए खास इंतजाम

Rudraksh Festival in Kubereshwar Dham | महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्वर धाम में  10 लाख भक्त पहुंचे: पूर्व सीएम शिवराज भी पहुंचे, बोले- दर्शन-पूजन कर मानवता  के ...

श्रद्धालुओं से भरे डोम और पंडाल

रविवार रात तक सभी पांच डोम और भव्य पंडाल श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर गए। महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है। आयोजन स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन ने चार लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में डोम और पंडाल तैयार किए हैं। इसके अलावा, भोजनशाला में हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसका संचालन पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं

श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक मिनी आईसीयू अस्पताल सहित स्वास्थ्य कैंप स्थापित किए गए हैं, जहां 24 घंटे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं। सामान्य बीमारी के इलाज के लिए अन्य हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं, जहां नि:शुल्क जांच, परामर्श और दवाएं वितरित की जा रही हैं।

राजस्थान के प्रतापगढ़ से आए श्रद्धालु श्री महिपाल की पत्नी अचानक बेहोश हो गईं। तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा दी गई, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हुआ। हेल्थ कैंप में अब तक 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं प्राप्त कीं।

Kubreshwar Dham Sehore Upgradation Work Of Kubreshwar Dham Road Started - Amar Ujala Hindi News Live - Kubreshwar Dham Sehore:कुबेरेश्वर धाम मार्ग का उन्नयनीकरण कार्य प्रारंभ, प्रमुख रास्ता ...

पेयजल की व्यवस्था

कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह प्याऊ (जल वितरण केंद्र) लगाए गए हैं। पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए जल स्रोतों और टैंकरों में क्लोरीन मिलाई जा रही है। टैंकरों में नल फिटिंग का कार्य पीएचई विभाग द्वारा, जबकि रिफिलिंग का कार्य नगर पालिका एवं जनपद पंचायत द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

अब रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का पहुंचना होगा आसान, सीहोर में रुकेंगी ये ट्रेनें

विशाल पार्किंग क्षेत्र

श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमि में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऑटो और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिससे यातायात में किसी प्रकार का अवरोध न हो और श्रद्धालु आसानी से कथा पंडाल तक पहुंच सकें। यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इंदौर-भोपाल मार्ग परिवर्तित किया गया, जिससे हाईवे पर आवागमन निर्बाध रूप से सुचारू बना हुआ है।

Rudraksha Mahotsav में उमड़ा आस्था का सैलाब, Kubereshwar Dham आने वाले  श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान | Rudraksha Mahotsav 2023, Kubereshwar Dham,  Pradeep Mishra, Sehore, Madhya Pradesh - Hindi ...

सहायता केंद्र 24 घंटे सक्रिय

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस सहायता केंद्र में अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय ड्यूटी पर तैनात हैं। खोया-पाया केंद्र भी कई स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालु अपनों से बिछड़ने पर सूचना दे सकते हैं और व्यवस्था संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता के लिए विशेष महिला सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो जरूरतमंद महिलाओं की हर संभव मदद कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

महाशिवरात्रि 2025: महाकुंभ का अंतिम दिन आज, संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ऑटो किराया से श्रद्धालुओं को राहत

श्रद्धालुओं से अनावश्यक रूप से अधिक किराया न लिया जाए, इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम आने-जाने के लिए ऑटो किराया निर्धारित किया गया है।

बस स्टैंड से धाम तक ऑटो किराया - 25 रुपए
रेलवे स्टेशन से धाम तक ऑटो किराया - 30 रुपए

वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर से आए श्रद्धालु श्री हरीश केलकर, श्री रमेश गदरे और श्रीमती श्यामाबाई पुजारी ने भी पुष्टि की कि ऑटो चालकों ने उनसे तय किराया ही लिया है। इस पहल से श्रद्धालुओं को आर्थिक रूप से राहत मिली है और अव्यवस्था पर नियंत्रण पाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें..

महाशिवरात्रि 2025 : 149 साल बाद बन रहा महासंयोग, शनि पीड़ा से बचने के लिए करें ये उपाय

FAQ

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव कब तक चलेगा?
रुद्राक्ष महोत्सव 3 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
क्या श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है?
हां, 24 घंटे कार्यरत मिनी आईसीयू और स्वास्थ्य कैंप श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हैं।
पार्किंग की क्या व्यवस्था की गई है?
14 स्थानों पर 100 एकड़ भूमि में पार्किंग की सुविधा दी गई है, जिससे यातायात बना रहे।
महिला श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष सुविधा है?
हां, महिला सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जहां महिला पुलिसकर्मी सहायता के लिए मौजूद हैं।
ऑटो किराया कितना तय किया गया है?
बस स्टैंड से धाम तक 25 रुपए और रेलवे स्टेशन से धाम तक 30 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा कुबेरेश्वर धाम एमपी सीहोर कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश न्यूज kubereshwar dham sehore सीहोर धर्म ज्योतिष न्यूज मध्यप्रदेश Pandit Pradeep Mishra in Sehore कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा