मोदी बने PM तो लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रुपए, जानें इस खबर की सच्चाई…

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनाओं के खाते में 1500 रुपए डाले जाएंगे। क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई, जानें-

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2024 लाड़ली बहना योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इसके हफ्ते भर के अंदर ही 10 जून को मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में जून महीने की किस्त आएगी। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों में 400 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है कि 4 जून को एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद लाड़ली बहना के खातों में 1500 रुपए डाले जाएंगे। क्या है इस मैसेज की सच्चाई जानिए...

पहले भी बढ़ चुकी है रकम 

2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को लांच किया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपए डालने का प्रावधान था। महिलाओं को सशक्त करने यह योजना लाई गई थी। तब शिवराज सिं, ह चौहान ने दावा किया था कि इस रकम को समय के साथ क्रमश: 1250, 1500, 1850 करते हुए 3000 प्रतिमाह तक ले जाएंगे। 

अपने वादे के अनुसार सरकार ने अक्टूबर 2023 में ही लाड़ली बहना को मिलने वाली रकम 1,000 से बढ़ाकर 1,250 रुपए कर दी थी। हर महीने की 10 तारीख को यह रकम महिलाओं के खाते में आती है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री बने। उनके कार्यकाल में भी यह योजना उसी गति से जारी है। 

ये खबर भी पढ़िए...

अबकी बार 400 पार या INDIA की सरकार ? आज शाम एग्जिट पोल बताएंगे अनुमान

3,000 रुपए तक बढ़ाने का वादा

लाड़ली बहना योजना के प्रचार के समय शिवराज सिंह चौहान धीर-धीरे इसकी रकम बढ़ाने का दावा कर चुके हैं। 250 रुपए के अनुपात से धीरे-धीरे इस रकम में बढ़ोतरी आएगी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना को मिलने वाली रकम 3,000 रुपए तक करने का वादा किया था। 

ये खबर भी पढ़िए...

जिसका मंगल प्रबल उसकी होगी कुर्सी, लोकसभा चुनाव नतीजों पर और क्या कह रहे हैं देश के बड़े ज्योतिष

क्या सच में महिलाओं के खातों में डाले जाएंगे 1500 रुपए ?

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज में लाड़ली बहना योजना की किश्त 1,250 से 1,500 होने का दावा किया जा रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा की लोकसभा चुनावों में जीत की खुशी पर मोहन यादव सरकार किश्त को 250 रुपए बढ़ाने वाली है। इस तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। 

हालांकि यह कोई आधिकारिक दावा नहीं है। योजना के अंतर्गत सरकार ने समय-समय पर 250 रुपए किश्त बढ़ाने का वादा जरूर किया है। अभी तक इस विषय में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में 10 जून को महिलाओं के खाते  में 1,250 रुपए ही आएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी आगे, मगर लाइक्स और व्यूज में राहुल ने पछाड़ा

लाड़ली बहना योजना क्या है  ?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसका उद्देश्य राज्य में 60 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना और परिवार में उनकी भूमिका को मजबूत करना है।

ये वीडियो भी देखें...

Karnataka Sex Scandal : Karnataka सेक्स स्कैंडल में आरोपी Prajwal Revanna गिरफ़्तार

लाड़ली बहना योजना योजना के लाभ :

वित्तीय सहायता: योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1250 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता :

  • मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना।
  • 60 वर्ष से कम आयु की होना।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1 लाख से कम होना।
  • किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभार्थी नहीं होना।

ये खबर भी पढ़िए...

किसकी बनने वाली है सरकार- बता रहा है फलोदी सट्टा बाजार, ये अनुमान करोड़ों के करेंगे वारे-न्यारे

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें :

ऑनलाइन: आप लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन: आप अपने निकटतम जन सेवा केंद्र या तहसील कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप निम्नलिखित संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट: https://cmladlibahna.mp.gov.in/

हेल्पलाइन: 181

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें लाड़ली बहना योजना योजना के लाभ लाड़ली बहना योजना की पात्रता लाड़ली बहना के खातों में 1500 रुपए लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहना योजना क्या है