BHOPAL. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। इसी बीच चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही को लेकर अशोक नगर जिला कोषालय अधिकारी जितेंद्र कुमार आर्य को सस्पेंड किया गया है। वहीं जिला पेंशन अधिकारी अशोकनगर रविन्द्र सूर्यवंशी को जिला कोषालय अधिकारी का प्रभार दिया गया है।
काम में लापरवाही बरतने पर निलंबन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) के निर्देश पर ग्वालियर कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े (Gwalior Commissioner Dr. Sudam Khade) ने जिला कोषालय अधिकारी अशोकनगर जितेन्द्र कुमार आर्य (Ashok Nagar District Treasury Officer suspended) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जितेन्द्र कुमार आर्य को चुनाव आयोग और अधिकारियों से मिले आदेशों व निर्देशों की अवहेलना कर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मनमानी और लापरवाही करने पर निलंबित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
Lok Sabha Election : MP में तीसरे चरण का शोर थमा, 9 सीटों पर वोटिंग 7 मई को
PM Narendra Modi ने यूपी में क्यों लिया एमपी सीएम मोहन यादव का नाम?
J&K आतंकी हमला: छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद, CM मोहन ने जताया शोक
ASI Murder Case: रेत माफिया के घर पर चला बुलडोजर, 30 हजार का रखा इनाम
नियम निर्देशों का नहीं किया पालन
कलेक्टर अशोकनगर ने कमिश्नर ग्वालियर को प्रतिवेदन के माध्यम से बताया था कि जिला कोषालय अधिकारी चुनाव आयोग के नियम निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। सेवाओं में लगे लोगों की वोटिंग के बाद उनकी मत पेटी रखने में अनावश्यक देरी की गई। साथ ही चुनाव अधिकारियों से अनावश्यक बातें भी की गई। इसके साथ कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी।