अरुण तिवारी, BHOPAL. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस नेता अपने उम्मीदवारों को तय करने में जुटे हुए हैं। दोनों राजनीतिक दलों की कोशिश है कि वे जल्द से जल्द अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दें। बीजेपी के 28 सिटिंग एमपी हैं, लेकिन फिर भी पार्टी में मशक्कत जारी है। चूंकि दावेदारों को लगता है कि मोदी के नाम पर चुनाव जीतना आसान है इसलिए उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं कांग्रेस के पास सीमित उम्मीदवार हैं। लिहाजा कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। आइए आपको दिखाते हैं कि बीजेपी-कांग्रेस में किस सीट पर कौन-कौन हैं संभावित उम्मीदवार।
Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस की आधी सीटें पचास से कम उम्र वालों को
कांग्रेस के लिए ये लोकसभा चुनाव बड़ी चुनौती है। कांग्रेस के नए मुखिया जीतू पटवारी के लिए ये नाक का सवाल है। पिछली बार कांग्रेस 29 में से 28 सीटें हार चुकी है। इसलिए इस बार उसके पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस इस बार कुछ पाने के लिए मशक्कत कर रही है। उम्मीदवारों के नाम पर भी पार्टी के पास बहुत विकल्प नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि जल्द उम्मीदवार घोषित करना उसके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। दिग्विजय-कमलनाथ ने भी जल्द उम्मीदवार तय करने पर जोर दिया है। कांग्रेस ने आधी सीटें पचास से कम उम्र के उम्मीदवारों तो बाकी सीनियर्स को देने की गाइडलाइन बनाई है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पैनल तैयार कर ली है। स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक भी हो चुकी है। अब इस पैनल में से एक नाम छांटना बाकी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP की माली हालत सुधारने Mohan Yadav की नई कोशिश, चलेंगे एयर क्राफ्ट
CM Mohan Yadav ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को किया आश्वस्त
Bhopal में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज, नामों का पैनल होगा फाइनल
यशवंत क्लब में नए सिरे से ही करना होगी सदस्यता की प्रक्रिया
BJP सरकार का छिंदवाड़ा जीतने पर फोकस
वहीं बीजेपी का टागरगेट इस बार पूरी 29 सीटें जीतने पर जोर है। पूरी सरकार छिंदवाड़ा जीतने पर फोकस कर रही है। पार्टी के लिए उम्मीदवारों का कोई संकट नहीं है। संगठन को लगता है कि मोदी नाम की नाव में बैठकर चुनावी वैतरणी आसानी से पार हो सकती है। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने में पूरी पार्टी जुटी हुई है। फिर भी पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची बनाना शुरू कर दी है।
बीजेपी-कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार...
भोपाल :
बीजेपीः
- आलोक संजर- पूर्व सांसद, कायस्थ चेहरा
- वीडी शर्मा- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, आसान जीत पर नजर
- प्रज्ञा ठाकुर- सिटिंग सांसद
कांग्रेस :
- जीपी माली- पूर्व नगर निगम अधिकारी
- मोनू सक्सेना- युवा कायस्थ चेहरा, दिग्विजय के करीबी
- पीसी शर्मा- दिग्विजय खेमा, पूर्व मंत्री
इंदौर :
बीजेपी:
- मिलिंद महाजन- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पुत्र
- जीतू जिराती- पूर्व विधायक, पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में कटा टिकट
- निशांत खरे- संघ के करीबी, आदिवासियों में पैठ, युवा आयोग के अध्यक्ष
- शंकर ललवानी- सिटिंग सांसद
कांग्रेसः
- जीतू पटवारी- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, युवाओं में पैठ, विधानसभा चुनाव हारे
- भंवर सिंह शेखावत- मौजूदा विधायक, जातीय समीकरण
- स्वपनिल कोठारी- कमलनाथ के खास,विधानसभा चुनाव में नहीं मिला टिकट
- अरविंद बागड़ी- विधानसभा चुनाव में रहे टिकट के दावेदार, टिकट की दौड़ में आगे
जबलपुर :
बीजेपीः
- धीरज पटैरिया- ब्राह्मण चेहरा, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा में नहीं दिया टिकट
- विनोद गोटिया- संघ के करीबी, ब्राह्मण वर्ग में पैठ, पर्यटन निगम के अध्यक्ष रहे
- आशीष दुबे- नगर अध्यक्ष, ब्राह्मण चेहरा
कांग्रेसः
- तरुण भनोट- कांग्रेस के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार, पूर्व वित्त मंत्री, दो बार विधायक रहे
- दिनेश यादव- पूर्व जिला अध्यक्ष, लखन घनघोरिया के करीबी
ग्वालियर :
बीजेपीः
- नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृहमंत्री, विधानसभा चुनाव हारे, बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा, अमित शाह के करीबी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया- केंद्रीय मंत्री, सिंधिया घराने का प्रभाव
- विवेक शेजवलकर- सिटिंग सांसद, संघ के करीबी
कांग्रेस :
- प्रवीण पाठक- विधानसभा चुनाव हारे, पार्टी का तेज तर्रार चेहरा
- लाखन सिंह यादव- पूर्व मंत्री, ओबीसी चेहरा
- सतीश सिकरवार- मौजूदा विधायक, जातिगत समीकरण, दबंग नेता
- रामसेवक बाबूजी- पूर्व सांसद, गुर्जर समीकरण
विदिशा :
बीजेपीः
- रमाकांत भार्गव- मौजूदा सांसद
- शिवराज सिंह चौहान- पूर्व मुख्यमंत्री, गृह क्षेत्र, पहले भी रहे सांसद
कांग्रेसः
- शशांक भार्गव- पूर्व विधायक, ब्राह्मण चेहरा
- अनुभा आचार्य- विधानसभा में रही हैं टिकट की दावेदार, पढ़ा लिखा महिला चेहरा
- प्रहलाद रघुवंशी- जातिगत समीकरण
गुना :
बीजेपीः
- केपी यादव- सिटिंग सांसद
- ज्योतिरादित्य सिंधिया- यहां से पहले भी रहे हैं सासंद, महल का प्रभाव
कांग्रेसः
- वीरेंद्र रघुवंशी- पूर्व विधायक, विधानसभा में कटा टिकट
- हरिवल्लभ शुक्ला- ब्राह्मण चेहरा, वरिष्ठ नेता, पहले भी रहे विधायक
भिंड :
बीजेपीः
- संध्या राय- सिटिंग सांसद
- डॉ. भागीरथ प्रसाद- पूर्व सांसद
कांग्रेसः
- देवाशीष जरारिया- कांग्रेस का तेर तर्रार युवा चेहरा, सोशल मीडिया में पकड़,युवाओं में लोकप्रिय
- फूल सिंह बरैया- मौजूदा विधायक
मुरैना :
बीजेपीः
गिर्राज दंडोतिया- पूर्व विधायक, सिंधिया समर्थक, विधानसभा चुनाव में टिकट कटा
कांग्रेसः
- डॉ गोविंद सिंह- ग्वालियर-चंबल का बड़ा चेहरा, 8 बार रहे हैं विधायक
- नीटू सिकरवार- जातिगत समीकरण, पूर्व विधायक
होशंगाबाद :
बीजेपीः
- जितेंद्र लिटोरिया-संघ के करीबी, संभागीय संगठन मंत्री के नाते जमीनी पकड़
- माधवदास अग्रवाल- जिला अध्यक्ष
- दर्शन सिंह चौधरी- किसान नेता, किसानों में पकड़
कांग्रेसः
- नीरजा फौजदार- टिकट की बड़ी दावेदार
- मुकेश रघुवंशी- जातिगत समीकरण, लंबे समय से टिकट के दावेदार
छिंदवाड़ा :
बीजेपी :
बंटी साहू- युवा चेहरा, पहले भी कमलनाथ के खिलाफ लड़ा चुनाव
कांग्रेस :
नकुलनाथ- कांग्रेस के एकमात्र मौजूदा सांसद, कमलनाथ के पुत्र