एमपी में लोकायुक्त का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, घूस लेते BRC गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लोकायुक्त की टीम ने दो मामलों में कार्रवाई की है। रतलाम में 20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नर्मदापुरम में बीआरसी को पकड़ा गया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Lokayukta action Ratlam Sarpanch Narmadapuram BRC taking bribe arrest

लोकायुक्त की रतलाम और नर्मदापुरम में कार्रवाई।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@Ratlam/देवेंद्र अवधिया@Narmadapuram

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के कार्रवाई के बावजूद रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश रिश्वत मांगने के दो मामले सामने आए। लोकायुक्त की टीम ने दो मामलों में कार्रवाई की है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रतलाम में कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता और सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार है। वहीं भोपाल लोकायुक्त ने नर्मदापुरम में बीआरसी 5 हजार की घूस लेते पकड़ा है। जानें दोनों मामले....

रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच और बीजेपी नेता घनश्याम कुमावत को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के लिए ग्रामीण से पैसों की डिमांड की थी।

ये खबर भी पढ़ें...

रिश्वतखोर पटवारी कैमरे में कैद, मोबाइल पर लिखे पैसे, किसान ने बनाया वीडियो!

PM आवास योजना की किस्त जारी करने मांगी रिश्वत

लोकायुक्त के मुताबिक ग्राम बिंजाखेड़ी निवासी विनोद डाबी ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। शिकायतकर्ता विनोद ने एसपी को बताया कि उसकी माता सुगनबाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त स्वीकृत हुई है, लेकिन किश्त जारी करने के लिए ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत ने 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की है।

ग्रामीण से 20 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार

विनोद डाबी की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए लोकायुक्त पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद एक्शन प्लान तैयार किया। इसके बाद रतलाम पहुंची लोकायुक्त की टीम ने फरियादी विनोद को रिश्वत की पैसे देने सरपंच घनश्याम के पास भेजा, ग्रामीण विनोद ने घर पहुंचकर जैसे ही सरपंच के रिश्वत के 20 हजार के रूपए दिए तो लोकायुक्त की टीम सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल में मामले में जांच जारी है।

नर्मदापुरम में 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बीआरसी

दूसरे मामले में, भोपाल की लोकायुक्त टीम ने नर्मदापुरम में केसला बीआरसी कृष्णकांत शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिक्षा विभाग के बीआरसी केके शर्मा ने एक शिक्षक से मध्यान्ह भोजन की उपस्थिति और प्रमाण पत्र के नाम पर 3 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसको लेकर शिक्षक ने लोकायुक्‍त भोपाल से शिकायत की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त का एक्शनः 10 हजार की रिश्वत लेते हुए फूड इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

शिक्षक से मांगी थी 15 हजार रुपए की रिश्वत

लोकायुक्‍त टीम का नेतृत्‍व कर रही इंस्‍पेक्‍टर रिनी सिंह ने बताया कि शिक्षक देवेंद्र पटेल ने एसपी लोकायुक्‍त से मामले में शिकायत की थी। देवेंद्र पटेल जो सोमूखेड़ा प्राथमिक शिक्षा केंद्र में प्राथमिक शिक्षक हैं और उनके कार्यक्षेत्र में बोरखेड़ा, सिलवानी और सोमूखेड़ समेत दो अन्‍य स्कूल हैं। शिक्षक ने बताया कि बीआरसी केके शर्मा पांचों स्‍कूल की राशि वसूलकर 15 हजार रुपए देने के लिए दबाव बना रहे थे। कंटेंजेंसी फंड और मध्‍यान्‍ह भोजन में 85 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने का लालच देकर पैसे की मांग की जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें...

बेवफा चाय की दुकान में लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथोॆं पकड़ा

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅  मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने दो मामलों में की कार्रवाई।

✅  उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम में बीजेपी नेता और सरपंच घनश्याम कुमावत को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पीएम आवास योजना की किश्त जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।

✅   भोपाल लोकायुक्त टीम ने नर्मदापुरम में बीआरसी कृष्णकांत शर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

✅   बीआरसी शर्मा ने एक शिक्षक से रिश्वत मांगी थी। मध्यान्ह भोजन की उपस्थिति और प्रमाण पत्र के नाम पर पैसों की मांग की थी।

✅   लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है, और यह कदम राज्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, PM आवास योजना की किस्त के लिए मांगा कमीशन

लोकायुक्त की कार्रवाई | रतलाम न्यूज | नर्मदापुरम न्यूज

भोपाल लोकायुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार लोकायुक्त की कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त रिश्वत नर्मदापुरम न्यूज मध्य प्रदेश रतलाम न्यूज