पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, इन आरोपों में घिरे

भोपाल में लोकायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घरों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार जांच के तहत की गई, जिसमें..

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
lokayukta-raid-former-pwd-chief-engineer-jp-mehra-house-bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Bhopal में लोकायुक्त (Lokayukta ) की टीम ने गुरुवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घरों पर छापे मारे। ये छापे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत मारे गए। मेहरा पर विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के आरोप हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक साथ चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई। इन जगहों से भारी मात्रा में नकद पैसे और सोने के गहने मिलने की भी खबरें हैं।

छापे की वजह

लोकायुक्त (Lokayukta raid in MP) की टीम ने इस छापे को गोपनीय सूचना के आधार पर मारा। जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने पुलिस बल के साथ जीपी मेहरा के भोपाल स्थित मणिपुरम आवास पर तलाशी शुरू की।

जीपी मेहरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पीडब्ल्यूडी में विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियां कीं। इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने जांच की प्रक्रिया शुरू की। बता दें मेहरा इसी साल रिटायर हुए हैं।

खबरें ये भी...

जबलपुर में कटारिया फार्मेसी पर छापा, जहरीले कफ सिरप की जबलपुर से हुई थी सप्लाई

पाथ इंडिया पर ED छापा जारी, कंपनी में मंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी डायरेक्टर, IAS गौड़ा के फैसले से चर्चा में आई थी कंपनी

4 जगहों पर छापे, भारी मात्रा में नकद पैसा और सोना मिलने की खबर

एक साथ चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई (जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा) की गई। इन जगहों में गोविंदपुरा का बंगला, बावड़िया कला का बंगला, सोहागपुर का घर और मणिपुरम कॉलोनी का बंगला शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन जगहों से भारी मात्रा में नकद पैसे और सोने के गहने मिले हैं। पैसे गिनने के लिए मशीनें भी मंगवानी पड़ीं।

इसके अलावा, टीम को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्तियों से जुड़े प्रमाण भी शामिल हैं। यह छापेमारी सुबह 6 बजे से लगातार चल रही है, और टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है।

खबरें ये भी...

मध्य प्रदेश लोकायुक्त के पास नहीं इंजीनियर इसलिए अटकी शिकायतों की जांच

इंदौर लोकायुक्त में धराया भ्रष्ट बाबू दो साल से अटैच फिर भी खुड़ैल तहसील में कर रहा अधिकारियों की दलाली

जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा Bhopal Lokayukta raid in MP भ्रष्टाचार Lokayukta लोकायुक्त
Advertisment