MP NEWS : कहते हैं प्यार अंधा होता है, और यही साबित किया त्रिपुरा की रहने वाली रिंकी साह ने। दरअसल दो बच्चों की मां रिंकी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी प्रदीप जाटव से मुलाकात की थी। दोनों की पहचान स्नैपचैट पर हुई थी और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद रिंकी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के विदिशा जिले जाने का फैसला किया, ताकि वह प्रदीप से शादी कर सकें।
फ्लाइट और मालगाड़ी में सफर
रिंकी साह ने बताया कि अगरतला से कोलकाता तक का सफर उसने फ्लाइट से किया। इसके लिए उसने अपनी सोने की चेन 18 हजार 500 रुपए में बेच दी थी, ताकि फ्लाइट की टिकट खरीद सके। कोलकाता पहुंचने के बाद, वह रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी में बैठी और विदिशा तक का सफर दो दिनों में तय किया। मालगाड़ी से यात्रा करते हुए रिंकी और उनके बच्चे विदिशा पहुंचे, जहां रिंकी और प्रदीप ने बैरसिया स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर हाईकोर्ट का विधानसभा के लाइव प्रसारण को लेकर सरकार को नोटिस
पहले पति ने दर्ज कराई
रिंकी के अचानक गायब होने के बाद, उसके पहले पति देवब्रत साह ने त्रिपुरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि कोई उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया है। त्रिपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया और रिंकी की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि रिंकी विदिशा में है। इसके बाद त्रिपुरा पुलिस और देवब्रत साह ने विदिशा महिला थाने में रिंकी से मुलाकात की।
ये खबर भी पढ़िए... सुप्रीम कोर्ट बन गया 'सुपर संसद'? उपराष्ट्रपति धनखड़ को सिब्बल-सिंघवी का तीखा जवाब
रिंकी की मर्जी
विदिशा महिला थाने में रिंकी ने पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से विदिशा आई है और प्रदीप के साथ रहना चाहती है। रिंकी ने स्पष्ट किया कि वह देवब्रत के साथ नहीं जाना चाहती। रिंकी का पहला पति इस बात से सहमत नहीं हुआ ।
ये खबर भी पढ़िए... मराठी ने नॉनवेज खाया, गुजराती ने शोर मचाया, भड़की प्रदेश की सियायत
दोनों ने लिया साथ रहने का निर्णय
प्रदीप जाटव ने पुलिस से कहा कि उसने रिंकी से शादी कर ली है और दोनों बच्चों को अपना लिया है। अब वे चारों विदिशा में रहेंगे। पुलिस ने रिंकी की इच्छा के आधार पर दोनों को जाने दिया। महिला थाने के एएसआई संजय नामदेव ने बताया कि रिंकी ने अपनी मर्जी से प्रदीप से शादी की है और कोई जबरदस्ती की बात सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़िए... आखिर कहां अटकी है पीडब्ल्यूडी के दागी अफसरों की ईओडब्ल्यू-लोकायुक्त जांच