/sootr/media/media_files/1JpyA7r3TcMqDJTUF52q.jpg)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से शादी न होने से खफा सनकी आशिक ने उसके मासूम भाई की हत्या कर दी। प्रेमिका का भाई हेम राजपूत कुछ दिनों पहले मेला देखने गया था। उसके बाद वह घर नहीं आया। आपको बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला...
प्रेमिका का 12 साल का भाई हेम राजपूत अपने घर से गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं आया। घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कही नहीं मिला। ऐसे में हेम के पिता कमलेश राजपूत ने इसकी सूचना पुरानी छावनी थाने में दी।
पुलिस ने दर्ज की FIR
सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने हेम की तलाश शुरू कर दी।
ये खबर भी पढ़िए...आरएसएस और प्रदेश सरकार के बीच फासले होंगे कम, सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला
पत्थर के निचे मिला शव
इसी बीच, मंगलवार 30 जुलाई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि देव खो पहाड़ी के नीचे पत्थर के बीच किसी बच्चे का शव दबा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पत्थर के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद पुलीस ने शिनाख्ती के लिए हेम के पिता कमलेश को बुलवाया।
बेटे ने पहाड़ी से लगाया था कॉल
कमलेश ने अपने बेटे हेम राजपूत के रूप में मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमलेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके बेटे ने मेले में पहुंचकर आपनी मां को एक परिचित के मोबाइल से कॉल लगाया था और बताया था कि वह पहाड़ी पर है।
हेम के मां के संदेह व्यक्त करने पर पुलिस ने जनकगंज इलाके के निवासी शुभम कुशवाह को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में शुभम कुशवाह ने पुलिस को बताया, वह कमलेश की बेटी से प्यार करता था और अक्सर उसके घर आना जाना भी था। शुभम ने शादी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन कमलेश राजपूत ने अपनी बेटी की शादी शुभम के साथ करने से इनकार कर दिया और पड़ोसी जिले मुरैना में बेटी की शादी तय कर दी।
इसी बात को लेकर शुभम काफी आक्रोशित था। उसने हेम के पिता से बदला लेने की ठान ली। सॉफ्ट टारगेट देखते हुए शुभम ने अपनी प्रेमिका के छोटे भाई हेम राजपूत को चुना। हेम जब मेला देखने के लिए पहुंचा, तो शुभम भी वहां पहुंच गया।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी के 5 जिलों के 25 कॉन्स्टेबल सस्पेंड, आरक्षकों ने बैंड बजाने से किया इनकार
पत्थर से कुचलकर की मासूम की हत्या
शुभम ने हेम राजपूत को बातों में उलझाया और इसके बाद उसे देवखो की पहाड़ियों पर ले गया। सुनसान जगह देख पत्थर से कुचलकर मासूम की हत्या कर दी। इस वारदात में शुभम कुशवाह का साथ उसके एक अन्य दोस्त ने भी दिया था। पुलिस ने शुभम कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका नाबालिग सहयोगी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें