New Update
/sootr/media/media_files/1JpyA7r3TcMqDJTUF52q.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से शादी न होने से खफा सनकी आशिक ने उसके मासूम भाई की हत्या कर दी। प्रेमिका का भाई हेम राजपूत कुछ दिनों पहले मेला देखने गया था। उसके बाद वह घर नहीं आया। आपको बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका का 12 साल का भाई हेम राजपूत अपने घर से गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं आया। घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कही नहीं मिला। ऐसे में हेम के पिता कमलेश राजपूत ने इसकी सूचना पुरानी छावनी थाने में दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने हेम की तलाश शुरू कर दी।
ये खबर भी पढ़िए...आरएसएस और प्रदेश सरकार के बीच फासले होंगे कम, सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला
इसी बीच, मंगलवार 30 जुलाई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि देव खो पहाड़ी के नीचे पत्थर के बीच किसी बच्चे का शव दबा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पत्थर के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद पुलीस ने शिनाख्ती के लिए हेम के पिता कमलेश को बुलवाया।
कमलेश ने अपने बेटे हेम राजपूत के रूप में मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमलेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके बेटे ने मेले में पहुंचकर आपनी मां को एक परिचित के मोबाइल से कॉल लगाया था और बताया था कि वह पहाड़ी पर है।
हेम के मां के संदेह व्यक्त करने पर पुलिस ने जनकगंज इलाके के निवासी शुभम कुशवाह को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में शुभम कुशवाह ने पुलिस को बताया, वह कमलेश की बेटी से प्यार करता था और अक्सर उसके घर आना जाना भी था। शुभम ने शादी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन कमलेश राजपूत ने अपनी बेटी की शादी शुभम के साथ करने से इनकार कर दिया और पड़ोसी जिले मुरैना में बेटी की शादी तय कर दी।
इसी बात को लेकर शुभम काफी आक्रोशित था। उसने हेम के पिता से बदला लेने की ठान ली। सॉफ्ट टारगेट देखते हुए शुभम ने अपनी प्रेमिका के छोटे भाई हेम राजपूत को चुना। हेम जब मेला देखने के लिए पहुंचा, तो शुभम भी वहां पहुंच गया।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी के 5 जिलों के 25 कॉन्स्टेबल सस्पेंड, आरक्षकों ने बैंड बजाने से किया इनकार
शुभम ने हेम राजपूत को बातों में उलझाया और इसके बाद उसे देवखो की पहाड़ियों पर ले गया। सुनसान जगह देख पत्थर से कुचलकर मासूम की हत्या कर दी। इस वारदात में शुभम कुशवाह का साथ उसके एक अन्य दोस्त ने भी दिया था। पुलिस ने शुभम कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका नाबालिग सहयोगी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें