नाबालिग से रेप के आरोपी वकील यावर खान के समर्थक वकीलों का कोर्ट में हंगामा, पत्रकारों से की मारपीट

भोपाल POCSO कोर्ट में दुष्कर्म आरोपी वकील यावर खान की जमानत रद्द कर दी गई। वहीं इसके बाद समर्थक वकीलों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। जानिए पूरी घटना के बारे में विस्तार से...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-pocso-court-vakalat-attack-justice
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के POCSO कोर्ट में सोमवार, 15 सितंबर को हंगामा हुआ। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी वकील यावर खान की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने खारिज कर दी। यावर को शनिवार रात अशोका गार्डन पुलिस ने बैरसिया रोड से गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे जेल भेजा गया। जमानत खारिज होने के बाद यावर के समर्थक वकील कोर्ट परिसर में सक्रिय हो गए। शाम तक इन वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं इसके बाद 20 से अधिक वकीलों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया।

वकीलों ने पत्रकारों पर किया हमला

जब वकील अपनी नाराजगी जता रहे थे, उस दौरान कई पत्रकार भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे, जो घटना की रिपोर्टिंग कर रहे थे। वकीलों ने मीडिया की खबरों पर आपत्ति जताई और फिर अचानक 20 से ज्यादा वकील पत्रकारों पर हमला करने लगें। यावर के साथी वकील जैसे वहीद खान और आनंद ने पत्रकार अली अख्तर और नीरज मिश्रा को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। दोनों पत्रकार अपनी जान बचाने के लिए कोर्ट रूम में भागे, लेकिन वकील उनके पीछे-पीछे अंदर घुस गए।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल-इंदौर हाईस्पीड एक्सप्रेस वे : भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे मात्र 2 घंटे में, 50 किमी दूरी होगी कम

चेतावनी के बाद वकील बाहर निकले

कोर्ट में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। पत्रकारों पर हमले के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जज को सुरक्षा घेरा बनाकर बाहर निकाला गया। जब स्थिति को बिगड़ते हुए देखा गया, तो जज ने वकीलों को कोर्ट की अवमानना (Contempt of Court) की चेतावनी दी। इसके बाद ही वकील बाहर निकले और मामला शांत हुआ। हमले में घायल पत्रकारों को काफी चोटें आईं।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल से देशभर में गूंजेगी 'द सूत्र' के महाअभियान Be इंडियन-Buy इंडियन की आवाज, सीएम मोहन यादव करेंगे आगाज

भोपाल पॉक्सो कोर्ट में हंगामा, इस खबर पर एक नजर

  • जमानत खारिज होने पर हंगामा: भोपाल के POCSO कोर्ट में आरोपी वकील यावर खान की जमानत अर्जी 15 सितंबर को खारिज हो गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हुआ।

  • वकीलों ने पत्रकारों पर किया हमला: यावर खान के समर्थक वकीलों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया, जिनमें अली अख्तर और नीरज मिश्रा शामिल थे।

  • कोर्ट में तनावपूर्ण माहौल: वकीलों द्वारा हमला किए जाने के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई, और जज ने वकीलों को कोर्ट की अवमानना की चेतावनी दी।

  • एफआईआर दर्ज: एमपीनगर पुलिस ने वकीलों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज की।

  • यावर खान पर गंभीर आरोप: यावर खान पर नाबालिग लड़की के अपहरण और शोषण के आरोप हैं, और उसकी गिरफ्तारी 11 सितंबर को हुई थी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल के एसबीआई बैंक में 1266 करोड़ का फ्रॉड करने वाली AOPL के डायरेक्टर्स को अग्रिम जमानत नहीं

एमपी पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

इस घटना के बाद एमपीनगर पुलिस ने हमलावर वकीलों के खिलाफ घेरकर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

यावर खान के खिलाफ गंभीर आरोप

यह मामला और भी गंभीर है क्योंकि यावर खान, नाबालिग के अपहरण और शोषण के आरोपियों का केस लड़ रहा था। जनवरी 2023 में अशोका गार्डन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया था। दो साल बाद, जनवरी 2025 में किशोरी अशोकनगर जिले से बरामद हुई। जांच में पता चला कि उसे 2 लाख रुपए में बेच दिया गया था। किशोरी ने कोर्ट में बयान दिया कि आरोपी के वकील यावर खान ने भी कई बार उसका शोषण किया था।

ये खबर भी पढ़िए...विधायक संजय पाठक के रिश्तेदार का जज को फोन, MLA को पड़ा भारी, वकीलों ने उनके केस से झाड़ा पल्ला

11 सितंबर को गिरफ्तारी आदेश

किशोरी ने अपनी गवाही में बताया कि उसे यावर खान का नाम याद नहीं था, लेकिन जब कोर्ट में दूसरे वकील ने उनका नाम लिया, तो उसे सब याद आ गया। इसी आधार पर 11 सितंबर को जज ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद यावर खान को गिरफ्तार किया गया।

मध्यप्रदेश MP News भोपाल पॉक्सो कोर्ट में हंगामा एमपी पुलिस जमानत खारिज भोपाल पत्रकारों पर हमला pocso
Advertisment