/sootr/media/media_files/2025/09/16/bjp-leader-shravan-chauhan-student-kidnap-mandsaur-2025-09-16-14-06-00.jpg)
मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक भाजपा नेता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक छात्रा का अपहरण कर लिया। यह घटना सोमवार, 15 सितंबर को पीजी कॉलेज के बाहर हुई, जब छात्रा बस का इंतजार कर रही थी। अचानक, बिना नंबर की काले शीशे वाली ऑल्टो कार रुकी, और भाजपा पार्षद श्रवण चौहान और अभिषेक चौधरी ने छात्रा का अपहरण कर लिया। हालांकि, यह घटना पुलिस की तत्परता के कारण नाकाम हो पाई और छात्रा को सुरक्षित बचा लिया गया।
जानें कैसे हुआ एमपी में छात्रा का अपहरण
घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। इस दौरान छात्रा कॉलेज के बाहर बस का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक संदिग्ध कार रुकी। गाड़ी से अभिषेक चौधरी बाहर निकला। इसके बाद अभिषेक ने छात्रा का हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। छात्रा ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन अफसोस कोई आगे नहीं आया। इसके बाद कार तेज गति से चली गई। छात्रा को अपहरण के बाद न जाने कहां ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने नाकाबंदी कर छात्रा को बचाया
टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाया जा रहा है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने तत्परता दिखाई। कार को रोकने के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने कृषि उपज मंडी के पास संदिग्ध कार को रोका। वहां से पिपलियामंडी के भाजपा पार्षद श्रवण और अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तुरंत छात्रा को सुरक्षित बचाया और सभी को थाने ले गई।
भाजपा नेता ने छात्रा का किया अपहरण की खबर पर एक नजर
|
आरोपी और पीड़िता के बीच था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पीड़िता के पिता ने अभिषेक से कहा था कि वह उनकी बेटी का ध्यान रखें, लेकिन अभिषेक को यह शक था कि छात्रा का किसी और से संबंध है। यही कारण था कि वह छात्रा का पीछा करता था और उसकी निगरानी करता था। सोमवार को छात्रा पर शक करते हुए उसने उसे कॉलेज से जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया।
थाने में बवाल, दोनों आरोपी फरार
थाने में पूछताछ के दौरान पीड़िता के परिजन भी पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई। आरोपियों ने मौका पाकर थाने से बाहर निकलने की कोशिश की। वहीं शाम तक एफआईआर दर्ज करवाने में देरी हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। हालांकि, देर रात करीब साढ़े 11 बजे पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मारपीट और बाल खींचने का आरोप
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह कार में बैठी थी, तो अभिषेक ने उसे मारा और बाल खींचे। छात्रा ने गाड़ी रोकने के लिए श्रवण चौहान से भी कहा, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।