अहिल्या बाई की त्रिशताब्दी जयंती पर बजेगा महिला सशक्तिकरण का बिगुल, पीएम होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। यह कदम उनके योगदान को सम्मानित करने और जन-जन तक पहुंचाने के लिए लिया गया है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
madhya-pradesh-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की। 31 मई को होने वाले महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन को सफल बनाने के निर्देश दिए। यह सम्मेलन लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर आयोजित हो रहा है।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। वे इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण और उज्जैन में क्षिप्रा नदी घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर समीक्षा

बैठक में 31 मई को आयोजित होने जा रहे 'महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन' की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने इस महासम्मेलन को गरिमामय, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़िए...MP हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट आदित्य संघी के खिलाफ बार काउंसिल, वरिष्ठ अधिवक्ता पदवी छीनने की मांग

विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का

बैठक में यह जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। यह पहल उनकी योगदान को सम्मानित करने और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...आयकर विभाग ने बढ़ाई ITR दाखिल करने की समय सीमा, जानें नई तारीख और फाइलिंग के आसान तरीके

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण 

बैठक में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे और उज्जैन के क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों के नवनिर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश में परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में घास-फूस की झोपड़ियों की जगह अब पक्के मकान, लाखों परिवारों का सपना पूरा

ये खबर भी पढ़िए...स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, युवतियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

महासम्मेलन में लघु फिल्म का प्रदर्शन

महासम्मेलन में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण और देवी अहिल्या बाई के योगदान को रेखांकित करेगी, जिससे महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएंगी।

 

महिला सशक्तिकरण इंदौर देवी अहिल्या बाई सीएम मोहन यादव भोपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी