सीएम मोहन यादव रीवा को देंगे 162 करोड़ की योजनाओं की सौगात, इटारसी दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में 162 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इटारसी में किसान खेत न्याय यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-rewa-162-crore-schemes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की राजनीति में आज (19 सितंबर) का दिन काफी हलचल से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में 162 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इटारसी में जरूरी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...

रीवा को देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 19 सितंबर को रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में कई अहम योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे निवेशकों और उद्यमियों से मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्र घूमा में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र देंगे। इसके अलावा, वे 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच अहम निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इन कार्यों में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र, सड़क निर्माण, और पुल निर्माण जैसे अहम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

Be indian-Buy indian

ये खबर भी पढ़िए...रीवा न्यूज: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर रानी कमलापति और रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

162 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जरिए शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों में से कुछ प्रमुख हैं-

  • कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र (Compressed Biogas Plant) – इस परियोजना की लागत 124 करोड़ 45 लाख रुपये है और यह औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम द्वारा बनाई जा रही है।

  • सड़कों का निर्माण (Road Construction) – लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.6 किलोमीटर लंबी पहुंच मार्ग और 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

  • पुल निर्माण (Bridge Construction) – ग्राम चिल्ला से त्योंथर मार्ग पर टमस नदी में मीर बहरी घाट पर पुल का निर्माण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

सीएम मोहन यादव का दिन इस प्रकार से निर्धारित है:

  • सुबह 10:45 बजे – ब्रीफिंग (एडीजी इंटेलिजेंस/आयुक्त जनसंपर्क)

  • सुबह 11:00-11:45 बजे – वन विभाग के साथ बैठक

  • दोपहर 12:00-12:15 बजे – ब्रीफिंग (नवीकरणीय ऊर्जा विभाग)

  • दोपहर 12:20 बजे – दूरदर्शन केंद्र, श्यामला हिल्स भोपाल आगमन

  • दोपहर 2:00 बजे – रीवा के एयरपोर्ट से हेलीपेड त्योंथर जाने के लिए उड़ान

  • साम 4:35 बजे – हेलीपेड से एयरपोर्ट रीवा वापसी

  • साम 6:10 बजे – निवास पर आगमन

ये खबर भी पढ़िए...सीएम डॉ. मोहन यादव के खजराना मंदिर कार्यक्रम में BJP पार्षदों को मंच से उठाने पर पुलिस से भारी विवाद

इटारसी दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज (19 सितंबर) इटारसी में भी एक अहम दौरा है। वे भोपाल से इटारसी की ओर रवाना होंगे, जहां वे जिला स्तरीय किसान खेत न्याय यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम किसानों के हित में आयोजित किया गया है और उनके लिए अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी के मंत्री हैं मछली परिवार के मददगार... जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

  • दोपहर 1:00 बजे – भोपाल से इटारसी के लिए रवाना होंगे।

  • दोपहर 2:00 बजे – इटारसी में किसान खेत न्याय यात्रा में भाग लेंगे।

  • साम 5:00 बजे – इटारसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

  • साम 6:00 बजे – भोपाल पहुंचने पर उनका कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।

सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी MP News मध्यप्रदेश रीवा न्यूज
Advertisment