/sootr/media/media_files/2025/01/20/jxcdYeorAper2E6eF5CX.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में पहली बार पंचायत कर्मियों को दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) दी गई है। विदिशा जिले के 10 युवा पंचायत सचिव के रूप में भोपाल में नियुक्त हुए हैं। अब प्रदेश के अन्य जिला पंचायतों में भी इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा, जिससे पंचायत सचिव के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है। सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद भोपाल जिला पंचायत दूसरे जिले से अनुकंपा नियुक्ति देने वाली पहली जिला पंचायत बन गई है।
अब दूसरों जिलों में होगी ऐसी नियुक्तियां
दरअसल, विदिशा के 10 युवाओं को पंचायत सचिव के रूप में भोपाल जिले में नियुक्त किया गया है। इस प्रकार की नियुक्ति प्रदेश की अन्य जिलों में भी होने की संभावना जताई जा रही है, खासकर उन जिलों में जहां पंचायत सचिवों के पद खाली हैं। पिछले साल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने का रास्ता साफ किया था, जिसके बाद 21 जून 2024 को एक गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इस गजट नोटिफिकेशन के बाद प्रदेश की सभी जिला पंचायतों ने रिक्त पदों की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी थी। यानी, जिन जिलों में पद खाली नहीं है और वहां अनुकंपा नियुक्ति की जानी है तो ये दूसरी जिला पंचायत में भी हो सकेगी।
शिफा-अजेंद्र की शादी को लेकर परिवार ने दी धमकी, हाईकोर्ट ने दिया सुरक्षा का आदेश
पहले यह थी नियुक्ति प्रक्रिया
पहले यह प्रक्रिया इस प्रकार थी कि जहां पद खाली होते थे, अनुकंपा नियुक्ति वहीं दी जाती थी। इस वजह से युवाओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था और कई बार वे बेरोजगारी के दौर से गुजरते थे। लेकिन अब यह प्रक्रिया बदली है और सरकार ने दूसरे जिले में भी अनुकंपा नियुक्तियों की अनुमति दे दी है। अब बड़े बदलाव के बाद कई जिलों में अनुकंपा नियुक्तियां दी जा रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में पद रिक्त हैं।
IOC में शिकायत नहीं, MP के जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने 25 रुपए में चमका लिया मेडल
पंचायत सचिव बने विदिशा के 10 युवा
भोपाल जिला पंचायत ने इस पहल को शुरू किया और गजट नोटिफिकेशन के बाद यह पहला जिला बन गया जहां दूसरे जिले से अनुकंपा नियुक्ति दी गई। कुल 11 युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी थी, जिनमें से 10 युवाओं को ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। सोमवार को विदिशा जिले से हुई 10 अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आदेश सौंपे गए।
विदिशा जिले के पंचायत सचिव के आश्रितों को प्रदाय की गई अनुकम्पा नियुक्ति,
— Zila Panchayat Bhopal (@BhopalCeo) January 20, 2025
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर एवं सी.ई.ओ. @riturajias ने जिला पंचायत सभाकक्ष में नवांगत सचिवों को प्रदाय किये नियुक्ति पत्र।@minprdd @CollectorBhopal @jdjsbhopal pic.twitter.com/swXRUYAUCd
महू रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी, इससे पहले कांग्रेस चलाएगी स्पीक अप अभियान
इन युवाओं को मिली अनुकंपा नियुक्ति
सोमवार को विदिशा के 10 युवाओं को नियुक्ति आदेश सौंपे गए। नियुक्ति आदेश भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, सीईओ ऋतुराज सिंह और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सौंपे गए। इन युवाओं में अनुपमा तिवारी, नेहा गुप्ता, अनुराधा शर्मा, अरबाज खान, रूद्रेश रघुवंशी, प्रदीप कुमार रघुवंशी, शैलेंद्र बघेल, मनोज कुमार शर्मा, अभय बघेल, और प्रशांत बघेल शामिल हैं। आदेश पत्र सौंपने के दौरान सीईओ सीईओ ऋतुराज सिंह ने युवाओं से चर्चा भी की। इस कदम से अब युवाओं को अपने गृह जिले से बाहर जाकर भी रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा और उन्हें अधिक समय तक बेरोजगारी से जूझना नहीं पड़ेगा।
सीएम मोहन यादव ने की घोषणा: आयुर्वेदिक डॉक्टर अब 65 साल तक दे सकेंगे सेवाएं