BJP विधायक गायत्री राजे के बेटे की दादागिरी, होर्डिंग्स हटाने पर दे दी निगम भवन तोड़ने की धमकी!

मध्यप्रदेश के देवास में गुरुवार को भाजपा विधायक के होर्डिंग्स हटाने को लेकर विवाद हो गया। विधायक के बेटे ने नगर निगम भवन तोड़ने की भी धमकी दे दी। भाजपा नेताओं के विरोध पर मामला और भी गरमा गया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
devase-bjp-mla-gayatri-raje-pawar-son-threatens-corporation-building
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के देवास में गुरुवार, 18 सितंबर की रात भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के होर्डिंग्स और पोस्टर्स हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विधायक पवार (MLA Gayatri Raje Pawar) के पुत्र विक्रमसिंह और उनके समर्थकों ने शहर में जमकर बवाल किया। बात तो तब बढ़ गई जब विधायक के बेटे विक्रमसिंह ने सीएसपी को नगर निगम के भवन को तोड़ने की धमकी दी।

हॉर्डिंग्स हटाने पर भाजपा नेताओं का विरोध

दिनभर देवास नगर निगम के कर्मचारी एमपी बीजेपी विधायक पवार और अन्य नेताओं के होर्डिंग्स व पोस्टर्स को शहर के विभिन्न चौराहों और खंभों से हटा रहे थे। इस पर भाजपा के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया और कमिश्नर दलीप कुमार से मुलाकात की। बावजूद इसके, शाम होते-होते यह मुद्दा और भी तूल पकड़ने लगा। रात 9 बजे के करीब विक्रमसिंह और उनके समर्थकों ने सयाजी द्वार से उज्जैन चौराहा तक सड़क जाम कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर-देवास हाईवे जाम, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी रात को जाम में फंसी थीं, हाईकोर्ट में शपथ के बाद भी नहीं सुधरा NHAI

दफ्तर पहुंचकर विधायक पुत्र का गुस्सा फूटा

सड़क जाम के बाद विक्रमसिंह अपने समर्थकों के साथ नगर निगम दफ्तर पहुंचे। वहां सीएसपी सुमित अग्रवाल से गुस्से में उन्होंने कहा, यह शहर हमारा है, निगम भवन भी हमने बनवाया है, ऐसा न हो कि इसे तोड़ना पड़े। विक्रमसिंह की इस धमकी ने माहौल को और भी गर्म कर दिया। हंगामे के बीच महापौर गीता अग्रवाल के पति दुर्गेश अग्रवाल भी पहुंच गए और धरने में शामिल हो गए।

Be indian-Buy indian

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल एम्स की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: एमपी में फैल रही टीबी के लक्षणों वाली घातक बीमारी

एमपी BJP विधायक पुत्र की दादागिरी की खबर पर एक नजर

  • विधायक गायत्री राजे पवार के होर्डिंग्स हटाने पर विवाद: 18 सितंबर की रात देवास में भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के होर्डिंग्स और पोस्टर्स हटाने को लेकर हंगामा हुआ।

  • विक्रमसिंह ने नगर निगम भवन तोड़ने की दी धमकी: विधायक पवार के बेटे विक्रमसिंह और उनके समर्थकों ने सीएसपी से नगर निगम भवन तोड़ने की धमकी दी।

  • सड़क जाम और हंगामा: विक्रमसिंह और समर्थकों ने सयाजी द्वार से उज्जैन चौराहा तक सड़क जाम कर दी और नगर निगम दफ्तर पहुंचे, जहां गुस्से में आकर उन्होंने धमकी दी।

  • समझौते के बाद शांति: बातचीत के बाद, समर्थकों को दो पोस्टर्स वापस किए गए और हंगामा रात 10:35 बजे समाप्त हुआ।

  • पहले भी हुए हैं ऐसे हंगामे: इससे पहले भी भाजपा नेताओं के समर्थकों ने पुलिस को चुनौती दी थी, जैसे कि नगर निगम सभापति और इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के मामलों में।

ये खबर भी पढ़िए...देवास न्यूज: इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

बातचीत के बाद मामला हुआ शांत

कुछ देर बाद, दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद समर्थकों को दो पोस्टर्स वापस किए गए। रात 10:35 बजे के करीब हंगामा समाप्त हुआ। समर्थक माता रानी के जयकारे लगाते हुए अपने घर लौट गए।

ये खबर भी पढ़िए...एनडीडीबी और एमपी डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू में अड़चनें, 3,900 करोड़ रुपए की मांग ने बढ़ाई सरकार की चिंता

पहले भी हुए थे ऐसे ही हंगामे

यह पहला मामला नहीं था जब किसी भाजपा नेता के समर्थकों ने पुलिस को चुनौती दी हो। कुछ महीने पहले, नगर निगम सभापति और उनके समर्थकों ने कोतवाली पुलिस थाने में घुसकर पुलिस अधिकारियों को धमकाया था, लेकिन पुलिस ने इसे शासकीय कार्य में बाधा नहीं माना था। इसके अलावा, देवास टेकरी पर इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने भी एक बार हंगामा किया था। इसमें केस भी दर्ज किया गया था।

MLA Gayatri Raje Pawar रुद्राक्ष शुक्ला विधायक गोलू शुक्ला देवास न्यूज देवास नगर निगम विधायक गायत्री राजे पवार गायत्री राजे पवार एमपी बीजेपी विधायक एमपी बीजेपी भाजपा विधायक
Advertisment