/sootr/media/media_files/2025/11/01/madhya-pradesh-foundation-day-2025-celebration-2025-11-01-08-19-07.jpg)
आज, 1 नवम्बर 2025 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अपना 70वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) राज्य में कई सांस्कृतिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यभर में “अभ्युदय मध्यप्रदेश– प्रदेश के सर्वांगीण विकास की पहल (Abhyuday Madhya Pradesh – Initiative for All-round Development)” थीम पर भव्य आयोजन किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिनभर का कार्यक्रम
लाल परेड मैदान से शुभारंभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10:30 बजे लाल परेड मैदान (Lal Parade Ground) में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day ) के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, विकास परियोजनाओं और जनकल्याण योजनाओं को प्रदर्शित करेगी।
रविन्द्र भवन में दृष्टि पत्र का विमोचन
इसके बाद सुबह 11:05 बजे, मुख्यमंत्री रविन्द्र भवन (Ravindra Bhavan) में विकसित मध्यप्रदेश @2047 (Developed Madhya Pradesh @2047) दृष्टि पत्र का विमोचन करेंगे। इस दस्तावेज में 2047 (MP@2047 विजन 2047) तक राज्य को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से अग्रणी बनाने की रूपरेखा दी गई है।
✈️ भोपाल एयरपोर्ट पर नई परियोजनाओं का शुभारंभ
दोपहर 1:15 बजे, मुख्यमंत्री भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पहुंचेंगे। यहां वे पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा (PM Shri Tourism Helicopter Service), डिजी यात्रा (Digi Yatra), फ्लाईब्रेरी (Flybrary), किड्स प्ले ज़ोन (Kids Play Zone) और ILS प्रणाली (ILS System) जैसी सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।
ये परियोजनाएं राज्य में पर्यटन और यात्रा सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।
स्थापना दिवस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
स्थापना दिवस पर मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025: हर जिले में होंगे विशेष समारोह, मुख्य अतिथियों के नाम तय
आज का इतिहास: वह ऐतिहासिक दिन जब राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम से बना भारत का हृदय मध्यप्रदेश
🎭 सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव: कालिदास समारोह
शाम 4 बजे, मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से उज्जैन (Ujjain) में आयोजित 67वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह (All India Kalidas Samaroh) का शुभारंभ करेंगे। यह समारोह भारतीय संस्कृति, कला और साहित्य के संरक्षण का प्रतीक माना जाता है।
🚑 मेडिकल मोबाइल यूनिट और सामाजिक पहल
शाम 4:30 बजे, मुख्यमंत्री निवास से मेडिकल मोबाइल यूनिट (Medical Mobile Unit) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह पहल ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का प्रयास है।
🎉 मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम अभ्युदय मध्यप्रदेश
शाम 7 बजे, लाल परेड ग्राउंड में 70वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह “अभ्युदय मध्यप्रदेश (Abhyuday Madhya Pradesh)” का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर राज्य की विविध लोक-संस्कृतियों, लोक नृत्यों और संगीत का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us