सूना हो रहा मायका, मंत्री प्रहलाद पटेल ने 32 नदियों के सोर्स का किया दौरा, केवल 7 में मिला पानी

मध्य प्रदेश में 962 नदियों के उद्गम स्थल हैं। लेकिन जल संकट और सूखा बढ़ता जा रहा है। अब इस पूरे मामले को लेकर राज्य के मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
Pralald patel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में 962 छोटी और बड़ी नदियां हैं, जिनका उद्गम स्थल इस प्रदेश में है। इसलिए इसे नदियों का मायका कहा जाता है। लेकिन अब इन नदियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार भी इस समस्या को लेकर चिंतित है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल पिछले दो साल से इन नदियों के उद्गम स्थलों का दौरा कर रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान ढूंढ सकें।

प्रहलाद पटेल ने दो बार नर्मदा परिक्रमा की है। साथ ही, उनके पास नर्मदा के संरक्षण का 35 साल का अनुभव है। इस अनुभव से प्रेरित होकर उन्होंने एक किताब लिखी है। इसका नाम है परिक्रमा कृपा सार। इस किताब का विमोचन 14 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत करेंगे।

एक महीने में 32 नदियों किया दौरा

इसके बाद यह सवाल किए जाने पर कि पिछले साल उद्गम की यात्रा में कैसा अनुभव रहा? इस पर पटेल ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मैंने बेतवा के उद्गम से शुरुआत की थी। एक महीने में 32 नदियों के उद्गम पर गए। हमें 7 जगह ही पानी मिला और बाकी जगह सूखा था। यह चिंता का विषय था। फिर 30 जून आ गया। चाहकर भी कुछ कर नहीं पाए। हम सिर्फ इतना निर्णय ही कर पाए कि इस बार पौधरोपण नहीं होगा।

नदियों के उद्गम स्थल पर चर्चा 

SAIRAM MPTET : मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियाँ

मंत्री प्रहलाद पटेल अब तक 32 नदियों के उद्गम स्थलों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इनमें से केवल 7 नदियों के उद्गम स्थल पर पानी मिला। इससे यह साफ हो गया है कि कई नदियां सूख रही हैं। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार अब नदियों के संरक्षण के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है।  

मंत्री पटेल की नदियों के उद्गम स्थलों की यात्रा पर एक नजर

  • प्रहलाद पटेल ने अब तक 32 नदियों के उद्गम स्थलों का दौरा किया, जिनमें से केवल 7 स्थानों पर पानी मिला, बाकी जगह सूखा था।

  • मंत्री पटेल ने बताया कि जब जल गंगा अभियान शुरू हुआ, तब उन्हें राज्य का अनुभव नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें योजना बनाने का जिम्मा सौंपा।

  • मंत्री पटेल ने पौधारोपण रोकने का फैसला लिया, क्योंकि पौधों के बचाव के लिए जरूरी सुविधाएं जैसे बाड़ और पानी की व्यवस्था नहीं थी।

  • पटेल ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान अपने गुरुदेव से सीखा कि नदी के संगम और उद्गम स्थल पर जीवन की संभावना होती है, और इनका संरक्षण बेहद जरूरी है।

  • पटेल का मानना है कि बड़ी नदियाँ तभी बच सकेंगी, जब हम छोटी नदियों को बारहमासी बनाए रखेंगे।

पटेल ने रखी अपनी बात

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा किजब जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू हुआ, तब मैं राज्य में मंत्री बना। मेरा राज्य का अनुभव नहीं था। मैंने मुख्यमंत्री जी से पूछा कि कार्ययोजना क्या होगी? उन्होंने कहा कि आपके विभाग को ही तय करना है।

पटेल ने आगे कहा कि इस अभियान का लक्ष्य बहुत सुंदर है। नए स्त्रोत बनाएं और पुराने स्रोतों की क्षमता का वर्धन करें। नए स्रोतों में खेत तालाब और अमृत सरोवर ही बन सकते हैं। तीसरा कोई विकल्प आपके पास है नहीं। पुराने स्रोतों में कुएं, बावड़ी, तालाब और नदियां हैं। इनकी साफ-सफाई पंचायत के आसपास हैं तो ये काम हम कर सकते हैं। ये काम मैं वर्षों से करता आ रहा हूं। मुझे लगा मंत्री होने के नाते मैं क्या करूंगा। तब मुझे लगा कि हमें नदी के उद्गम से यात्रा शुरू करनी चाहिए।

ये भी पढ़िए...MP News: भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, उमरिया में जोहिला डैम के गेट खोले गए

ये भी पढ़िए...विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी : एमपी-एमएलए कोर्ट ने CBI और ACB को दिया आदेश

मंत्री पटेल ने साझा किया अपना अनुभव

मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह नर्मदा नदी परिक्रमा में शामिल थे। जब वह परिक्रमा करते थे और नदी का संगम आता था, तो उनके गुरुदेव उन्हें कहते थे कि एक किलोमीटर ऊपर चलो, उस नदी को पार करो, फिर वापस आओ और नर्मदा जी के किनारे चलो। गुरुदेव की आज्ञा मानकर उन्होंने ज्यादा सोचे बिना यह किया।

एक दिन, जब वह एक सूखे नाले के पास पहुंचे, तो वह अंदर जाने लगे, लेकिन उनके गुरुदेव ने उन्हें इशारा किया। फिर वे ऊपर की तरफ गए और फिर डेढ़ किलोमीटर नीचे लौटे। गर्मी बहुत थी, और तीन किलोमीटर ज्यादा चलने पर उन्हें थकान हो गई। रात को सेवा करते समय उन्होंने अपने गुरु से पूछा कि जब पानी नहीं था, तो इतना परेशान क्यों किया। गुरु जी ने उन्हें बताया कि जहां नदी का संगम होता है, वहां जीवन की संभावना होती है, और हमें उस स्थान को नष्ट नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़िए... आज फिर 4000 करोड़ का लोन लेगी एमपी सरकार, 4.50 लाख करोड़ के पार पहुंचेगा कुल कर्ज

ये भी पढ़िए...भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, उमरिया में जोहिला डैम के गेट खोले गए

हमें जागने में 30 साल लग गए- पटेल

मंत्री पटेल ने कहा कि उनके गुरु ने उन्हें समझाया कि नदी का उद्गम हमेशा ऊर्जा से भरा होता है, क्योंकि वह मनुष्य ने नहीं, बल्कि प्रकृति ने बनाया है। उद्गम चाहे छोटा हो या बड़ा, वहां जीवन की शुरुआत होती है। यह बात उन्हें 1994-95 में समझ में आई, और अब 2025 आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें जागने में 30 साल लग गए।

मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि लोग संगम पर स्नान करने और साधना करने के लिए जाते हैं, लेकिन कभी इस बारे में चर्चा नहीं की जाती कि वे ऐसा क्यों करते हैं। उनका मानना है कि बड़ी नदियों का अस्तित्व तब तक रहेगा जब तक हम छोटी नदियों को बारहमासी बनाए रखेंगे।

मोहन भागवत डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश मंत्री प्रहलाद पटेल पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल नर्मदा नदी MP News