एमपी में आएसएस शताब्दी वर्ष का दूसरा चरण, 9000 से ज्यादा जगहों पर होगा हिंदू सम्मेलन, दिखेगी संघ की ताकत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर संघ ने कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इनमें से पहला और सबसे बड़ा कार्यक्रम पथ संचलन है, इसे संघ ने शुरू कर दिया है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
rss raily
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhopal. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने शताब्दी वर्ष को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस अवसर पर संघ ने कई बड़े कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इनमें से पहला प्रमुख कार्यक्रम पथ संचलन है। इसे संघ ने प्रारंभ कर दिया है। इसके बाद संघ मध्यप्रदेश के लगभग 9000 से ज्यादा स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का प्रयास करेगा। इसके साथ ही संघ की योजना युवा सम्मेलन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट के माध्यम से जेनरेशन जेड यानी युवाओं को संगठन से जोड़ने की भी है।

इस वर्ष का सबसे बड़ा कार्यक्रम पथ संचलन है। इसका दूसरा बड़ा चरण रविवार, 5 अक्टूबर से शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में संघ ने पथ संचलन के लिए 9291 स्थानों का लक्ष्य रखा है। इसमें रविवार को करीब डेढ़ हजार स्थानों पर यह आयोजन होगा। यह अभियान मध्य प्रदेश के इंदौर क्षेत्र से 20 सितंबर को शुरू हो चुका है और यह 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

आरएसएस का टारगेट

इस अभियान के अंतर्गत संघ ने मध्य प्रदेश में 900 से अधिक गांवों में नई शाखाएं स्थापित करने, लगभग डेढ़ करोड़ घरों तक संपर्क पहुंचाने और 12 लाख नए गणवेशधारी स्वयंसेवकों को पथ संचलन में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले साल करीब 11 लाख स्वयंसेवक पथ संचलन में भागीदार बने थे। इस वर्ष नए स्वयंसेवकों को जोड़ने के बाद पिछले साल की तुलना में संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी।

be indian-buy indian

ये खबर भी पढ़िए... आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पहलगाम हमले, Gen Z आंदोलन समेत कई मुद्दों पर बोले मोहन भागवत

ये खबर भी पढ़िए... आरएसएस चीफ भागवत बोले, भारत की तरक्की से डर रहे दूसरे देश, इसलिए थोपे जा रहे टैरिफ

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर होने वाली कार्यक्रम पर एक नजर 

संघ के 100 साल: नागपुर में मनाया जाएगा RSS का शताब्दी विजयादशमी उत्सव,  रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि - hundred years of rss centenary dussehra  celebration nagpur ntc - AajTak

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने शताब्दी वर्ष को पूरा करते हुए कई बड़े कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इनमें प्रमुख कार्यक्रम पथ संचलन (Path Sanchalan) है।

  • संघ ने मध्य प्रदेश के 9000 से अधिक स्थानों पर हिंदू सम्मेलन और युवा सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य रखा है, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट के जरिए युवाओं को संगठन से जोड़ने की योजना है।

  • इस वर्ष के पथ संचलन का दूसरा चरण रविवार को होगा, इसमें मध्य प्रदेश के 9291 स्थानों पर पथ संचलन आयोजित किया जाएगा, और अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा।

  • संघ ने मध्य प्रदेश में 900 से अधिक गांवों में नई शाखाएं स्थापित करने, डेढ़ करोड़ घरों तक संपर्क पहुंचाने और 12 लाख नए स्वयंसेवकों को पथ संचलन में जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

  • संघ ने प्रदेश को तीन प्रांतों में बांटकर मध्यभारत, महाकौशल और मालवा प्रांत में पथ संचलन आयोजित कर रहा है, जिनमें 24 जिलों और 900 से अधिक बस्तियों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... MP Newsआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता, बोले- आर्थिक सिस्टम बना शोषण तंत्र

ये खबर भी पढ़िए... आरएसएस के 100 सालः 3 प्रतिबंध, फिर भी हर बार मजबूत वापसी, भगवा ध्वज को गुरु मानने वाले संघ की अनसुनी कहानी

यह भी विशेष है कि संघ इन कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ा रहा है। पहली बार नगर या खंड के बजाय केवल बस्ती और मंडल स्तर पर पथ संचलन आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि पहले कभी-कभी बस्ती और मंडल स्तर पर ही संचलन होते थे।

इन तीन प्रांत पर आरएसएस की नजर

संघ ने राजस्व सीमाओं की बजाय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने विभागों, जिलों, नगरों और खंडों की सीमाएं निर्धारित की हैं। मध्य प्रदेश में संघ के तीन प्रांत हैं, यानी राज्य को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इनमें मध्यभारत प्रांत के अंतर्गत बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत 17 जिले आते हैं। इनमें 775 बस्तियां और 1814 मंडल शामिल हैं। रविवार को यहां लगभग 500 स्थानों पर पथ संचलन आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह महाकौशल प्रांत के अंतर्गत जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह, सागर सहित विंध्य के सभी जिलों को मिलाकर कुल 24 जिलों में 917 बस्ती और 2634 मंडल आते हैं। यह प्रांत सबसे बड़ा है और यहां लगभग 700 स्थानों पर पथ संचलन होगा।

वहीं, मालवा में इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा सहित 14 जिलों में करीब 400 से 500 पथ संचलन निकाले जाएंगे। संघ के मालवा प्रांत में 1785 बस्ती और 1366 मंडल आते हैं। यहां 20 सितंबर से पथ संचलन की शुरुआत हो चुकी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यप्रदेश आरएसएस शताब्दी वर्ष आरएसएस Path Sanchalan MP News सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
Advertisment