मतदाता SIR में सीएम ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल, पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात से भी आगे

पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध हुआ। हालांकि, राज्य इस मामले में सबसे आगे है। पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात पीछे है। मध्य प्रदेश ने 97% काम पूरा किया है और लिस्ट में सातवें पायदान पर है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mamata-banerjee-voters
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. सीएम ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR का सबसे ज्यादा विरोध रहा। बीएलओ के परेशान होने की भी खबरें सबसे ज्यादा इसी राज्य से आईं। लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से SIR के काम में यही राज्य अन्य कई राज्यों से आगे है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात इस काम में काफी पीछे है। मध्यप्रदेश में 97 फीसदी काम हो गया है और वह सातवें पायदान पर है। 

इस तरह पश्चिम बंगाल आगे, गुजरात पीछे

चुनाव आयोग के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 12 राज्यों में 93.27 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यहां के 50.97 करोड़ मदताताओं में से 47.65 करोड़ मतदाताओं के फार्म डिजिटलाइज हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 98.29 फीसदी काम हो चुका है। वह 12 राज्यों में चौथे पायदान पर है। वहीं गुजरात में 93.10 फीसदी काम हुआ है और वह 10वें पायदान पर है। 

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

Gen Z Relationships: क्या कहती है नई पीढ़ी के लिए प्यार और कमिटमेंट की नई रिलेशनशिप डिक्शनरी

एमपी लिस्ट में सातवीं पोजिशन पर

मध्य प्रदेश कुल 12 राज्यों में सातवें पायदान पर है। यहां 97 फीसदी काम हो चुका है। मप्र के 5.74 करोड़ मतदाताओं में से 5.56 करोड़ के फार्म डिजिटलाइज हो चुके हैं। 

कांग्रेस में 77 सालों में एससी-एसटी-माइनॉरिटी से प्रदेशाध्यक्ष नहीं, परंपरागत वोट बैंक के बाद भी नहीं मिला मौका

हाईराइज मल्टी की ओर बढ़ रहा इंदौर, फायर सेफ्टी में पूरी तरह नाकाम

इस तरह है राज्यों की लिस्ट

1- लक्षदीप- 57 हजार 813 मतदाता- 100 फीसदी काम पूरा
2- राजस्थान- 5.46 करोड़ मतददाता- 99.40 फीसदी काम पूरा
3- गोवा- 11.85 लाख मतदाता-98.70 फीसदी काम पूरा
4- पश्चिम बंगाल- 7.66 करोड़ मतदाता- 98.29 फीसदी काम पूरा
5- अंडमान, निकोबार- 3.10 लाख मतदाता- 97.60 फीसदी काम पूरा
6- पुड्डीचेरी- 10.21 लाख मतदाता-97.26 फीसदी काम पूरा
7- मप्र- 5.74 करोड़ मतदाता- 97 फीसदी काम पूरा
8- छत्तीसगढ़- 2.12 करोड़ मतदातदा- 96.79 फीसदी काम पूरा
9- तमिलनाड़ु- 6.41 करोड़ मतदाता- 96.23 फीसदी काम पूरा
10- गुजरात 5.08 करोड़ मतदातदा- 93.10 फीसदी काम पूरा
11-केरल- 2.78 करोड़ मतदाता- 90.89 फीसदी काम पूरा
12- यूपी- 15.44 करोड़ मतदाता- 85.33 फीसदी काम पूरा

एमपी में एसआईआर के नाम पर साइबर ठगी, भोपाल पुलिस ने बताया- क्या करें क्या नहीं

मध्यप्रदेश इंदौर ममता बनर्जी चुनाव आयोग एसआईआर एमपी में एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण
Advertisment