कार से परिवार के साथ जा रहे डॉक्टर को पकड़ ले गए NCB के अधिकारी, SP के पास पहुंची शिकायत

मध्य प्रदेश के मंदसौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने डॉ. डीडी संगतानी को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर परिवार के साथ कार से मंदिर जा रहे थे। परिवारवालों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Mandsaur NCB dr dd sangatani arrested

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जब डॉ. डीडी संगतानी अपने परिवार के साथ नालछा माता मंदिर जा रहे थे, तब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने उन्हें उनकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को डॉ. संगतानी के परिवार ने अपहरण का आरोप लगाया और पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा डॉ. डीडी संगतानी की गिरफ्तारी ने सबको चौंका दिया। डॉ. संगतानी बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ कार (एमपी 09 डीयू 4509) से नालछा माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, इस दौरान राजस्थान के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने उनकी कार को कैलाश मार्ग पर रोका गया। इस दौरान अधिकारी कार समेत डॉ. संगतानी को पकड़ कर ले गए। इसके बाद परिवार के लोग घबराए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... गुना CMHO की लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- पद पर रहने लायक नहीं ये अधिकारी, जानें मामला

मामले में पुलिस से शिकायत

परिवारवालों ने इस घटना को अपहरण मानते हुए पुलिस से शिकायत की। परिवार का कहना था कि डॉ. संगतानी को बिना किसी जानकारी के उनके साथ ले जाया गया। मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद ने इस मामले में परिवार से चर्चा की और मामले की गंभीरता को समझा। मामला सामने आने के बाद सिंधी समाज भी पुलिस के पास पहुंचा है। इस घटना के बाद शहर में हलचल मच गई है।

ये खबर भी पढ़ें..

CCTV में कैद हुई पत्नी की क्रूरता, लोको पायलट पति पर बरसाए लात-घूंसे, लगातार मारे थप्पड़

इंदौर में कलेक्टर ने पीएम बनने की मंशा जताने वाली छात्रा संग खिंचवाई फोटो, बोले क्या पता कल को यह सच हो जाए

मोहन कैबिनेट के फैसले : CM सुगम परिवहन सेवा के नाम चलेंगी बसें, 7वें वेतनमान को लेकर ये कहा

 मंदसौर न्यूज | Mandsaur News | नारकोटिक्स विभाग | डॉक्टर गिरफ्तार | मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद

मंदसौर न्यूज Mandsaur News नारकोटिक्स विभाग अपहरण डॉक्टर गिरफ्तार मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद मध्य प्रदेश