मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जब डॉ. डीडी संगतानी अपने परिवार के साथ नालछा माता मंदिर जा रहे थे, तब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने उन्हें उनकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को डॉ. संगतानी के परिवार ने अपहरण का आरोप लगाया और पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा डॉ. डीडी संगतानी की गिरफ्तारी ने सबको चौंका दिया। डॉ. संगतानी बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ कार (एमपी 09 डीयू 4509) से नालछा माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, इस दौरान राजस्थान के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने उनकी कार को कैलाश मार्ग पर रोका गया। इस दौरान अधिकारी कार समेत डॉ. संगतानी को पकड़ कर ले गए। इसके बाद परिवार के लोग घबराए हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... गुना CMHO की लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- पद पर रहने लायक नहीं ये अधिकारी, जानें मामला
मामले में पुलिस से शिकायत
परिवारवालों ने इस घटना को अपहरण मानते हुए पुलिस से शिकायत की। परिवार का कहना था कि डॉ. संगतानी को बिना किसी जानकारी के उनके साथ ले जाया गया। मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद ने इस मामले में परिवार से चर्चा की और मामले की गंभीरता को समझा। मामला सामने आने के बाद सिंधी समाज भी पुलिस के पास पहुंचा है। इस घटना के बाद शहर में हलचल मच गई है।
ये खबर भी पढ़ें..
CCTV में कैद हुई पत्नी की क्रूरता, लोको पायलट पति पर बरसाए लात-घूंसे, लगातार मारे थप्पड़
इंदौर में कलेक्टर ने पीएम बनने की मंशा जताने वाली छात्रा संग खिंचवाई फोटो, बोले क्या पता कल को यह सच हो जाए
मोहन कैबिनेट के फैसले : CM सुगम परिवहन सेवा के नाम चलेंगी बसें, 7वें वेतनमान को लेकर ये कहा
मंदसौर न्यूज | Mandsaur News | नारकोटिक्स विभाग | डॉक्टर गिरफ्तार | मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद