मंदसौर पुलिस कांड में हाईकोर्ट ने पीएस गृह को बुलाया, पुलिस के लिए जरूरी बॉडी कैम

मंदसौर पुलिस कांड में हाईकोर्ट ने एसपी और प्रमुख सचिव गृह विभाग को तलब किया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने पुलिस को बॉडी कैम देने और पुलिस बल बढ़ाने का आदेश दिया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mandsaur-police-case-hc-body-cam-order
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDOER. देश के आदर्श पुलिस थाने के तौर पर पहचाने गए मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने ने मप्र पुलिस की गजब की भद पिटवाई है। इस मामले में मप्र हाईकोर्ट ने मंदसौर के एसपी विनोद कुमार मीणा को पहले तलब किया था। अब गृह विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को भी हाईकोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, लेकिन वे वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिए उपस्थित होंगे।

अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व में दिए गए आदेश के तहत पुलिस को बॉडी कैम दिए जाएं और पुलिस बल बढ़ाया जाए। 

यह है मामला

हाईकोर्ट जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट में सोहनलाल छात्र की जमानत याचिका का यह पूरा मामला है। इसमें आरोप है कि पुलिस ने उसे राजस्थान की बस से 29 अगस्त की सुबह 11.30 बजे गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद केस शाम 5.15 बजे बताया था।

इसके पास कुछ सामान नहीं होने पर भी ढाई किलो अफीम का केस बनाया गया था। परिजन ने बस के सीसीटीवी फुटेज पेश किए और कहा कि बेवजह होनहार छात्र जो 12वीं फसर्ट क्लास में पास हुआ था। साथ ही वह पीएससी की तैयारी करना चाहता था उसे फंसाया गया है।

इस मामले में 9 दिसंबर को एसपी मंदसौर विनोद मीणा पेश हुए थे। उन्होंने माना कि पुलिस ने प्रक्रियागत गलती की है, इसलिए 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल 6 दिसंबर को ही सस्पेंड कर दिया है। वहीं हाईकोर्ट ने छात्र को जमानत दी।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC सेट के उम्मीदवार उलझे, इसी दिन केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की भी परीक्षा तारीख

हाईकोर्ट ने इस मामले को प्रदेश स्तर से जोड़ा

इस मामले में एडिशनल एडवोकेट जनरल आनंद सोनी ने कहा कि मामला जमानत का था। इसे यहीं समाप्त किया जाना चाहिए। इस पर जस्टिस ने अपने आदेश में अहम टिप्पणी की और शासन पक्ष की बात खारिज की।

हाईकोर्ट ने आदेश में कहा कि कोर्ट पाता है कि इस देश के नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए, जिसका तत्काल संरक्षक केवल उच्च न्यायालय है।

हाईकोर्ट दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482/बीएनएसएसएस की धारा 528 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग कर सकता है। इसके साथ ही, संविधान में निहित मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का भी प्रयोग कर सकता है।

कई बार, इस न्यायालय का यह दायित्व बन जाता है कि वह सुनिश्चित करे कि ऐसे अधिकारों की रक्षा न केवल वर्तमान में, बल्कि भविष्य में भी हो, और इसके लिए निर्देश जरूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर हाईकोर्ट ने मंदसौर के पूरे मल्हारगढ़ थाने को बताया संदिग्ध, SP मीणा हाजिर हों, युवक पर फर्जी केस

मंदसौर पुलिस कांड की खबर...

  • मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ पुलिस थाने ने मप्र हाईकोर्ट में गलती मानी, जिसमें एक छात्र को फर्जी तरीके से अफीम के मामले में फंसाया गया था।

  • हाईकोर्ट ने एसपी विनोद कुमार मीणा को तलब किया और प्रमुख सचिव गृह विभाग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 12 जनवरी 2026 को होगी।

  • पुलिस ने 6 दिसंबर को 6 कर्मियों को सस्पेंड किया और छात्र को जमानत दी। कोर्ट ने इसे जमानत से अधिक मामला मानते हुए राज्य सरकार से और कदम उठाने को कहा।

  • हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरे देने की सलाह दी और पुलिस बल की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।

  • कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने सर्च प्रक्रिया के दौरान जरूरी वीडियो-आडियो रिकॉर्डिंग नहीं की, जिससे राज्य सरकार को इन प्रावधानों के पालन के बारे में कोर्ट को जानकारी देने का निर्देश दिया।

ये खबर भी पढ़िए...मंदसौर में तस्कर को छोड़ने की डील, 50 लाख के खेल में TI सहित 4 सस्पेंड

बीएनएस प्रक्रिया का पालन नहीं हो रहा है

हाईकोर्ट ने आदेश में कहा कि सर्च जैसी प्रक्रिया के समय बीएनएस में आडियो-वीडियो जरूरी है। वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य के अधिकारियों ने उपरोक्त प्रावधानों को जानबूझकर भुला दिया है।

ऐसी स्थिति में, प्रधान सचिव, गृह विभाग/प्रतिवादी राज्य को उपरोक्त प्रावधानों को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इस न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश दिया जाता है।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: फेसबुक पोस्ट से भड़के किसान, आंदोलन की चेतावनी के बाद मंदसौर कलेक्टर ने बदली जुबान

पुलिस के लिए अब बॉडी कैम जरूरी हो

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पहले के केस एमसीआरसी 34524/24 के तहत थाने में सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि अब राज्य सरकार को पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। इसके अलावा, प्रमुख शहरों के कुछ पुलिस स्टेशनों को बॉडी कैमरे देने पर भी विचार किया जाना चाहिए।

इसलिए राज्य को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वह कोर्ट को सूचित करे कि पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरे देने पर विचार हुआ है या नहीं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अगली सुनवाई पर कोर्ट में खुद या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होंगे। मामले को आगे के आदेशों के लिए 12.01.2026 को सूचीबद्ध किया जाए।
MP News मध्यप्रदेश इंदौर हाईकोर्ट गृह विभाग जस्टिस सुबोध अभ्यंकर एसपी विनोद कुमार मीणा मंदसौर पुलिस कांड
Advertisment