/sootr/media/media_files/2025/10/31/mayor-indore-2025-10-31-17-29-45.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
राहुल दवे@INDORE.
मध्यप्रदेश की इंदौर नगर निगम के कामकाज पर एक बार फिर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का गुस्सा फूटा। शुक्रवार को तीन इमली चौराहे पर चल रही सड़क खुदाई देखकर महापौर आगबबूला हो गए। उन्होंने मौके पर कहा कि शहर को कब तक यूं खोदोगे? सड़क बनने से पहले सोच लेते… बनने के बाद खुदाई कौन-सी समझदारी है?
रात को मिला वीडियो, सुबह बिना सूचना पहुंचे महापौर
गुरुवार रात एक राहगीर ने महापौर को एक वीडियो भेजा था। वीडियो में नई बनी सड़क पर खुदाई होती दिख रही थी। महापौर ने फोन पर पूछताछ करने के बजाय सीधे मौके पर जाने का फैसला किया। सुबह तीन इमली चौराहा पर पहुंचे तो न कोई अधिकारी था, न किसी को भनक।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर के पास विधायक को लेकर बचाव के लिए पहुंचे बाबू, फर्जीवाड़ा चौंकाने वाला
इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश
अधूरी सड़क पर खुदाई होते देख भड़के महापौर
महापौर ने देखा कि सड़क अभी आधी ही बनी थी और उस पर फिर से जेसीबी से खुदाई चल रही थी। उन्होंने तुरंत अपर आयुक्त अभय राजन, जोनल अधिकारी अतीक खान, पार्षद राजेंद्र राठौड़, और निर्माण व कंसल्टेंट एजेंसी एसएनएस के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे अफसरों से महापौर ने सख्त लहजे में पूछा, काम ऐसे करते हो कि जनता परेशान हो जाए? जवाब दो- सड़क पूरी बने बिना खुदाई क्यों?
स्टॉर्म वॉटर लाइन डाल रहे हैं- जवाब सुनते ही बढ़ा गुस्सा
अधिकारियों ने जवाब दिया कि स्टॉर्म वॉटर लाइन डाली जा रही है। यह सुनते ही महापौर भड़क गए और कहां की पहले नहीं पता था कि लाइन डालनी है? बनने के बाद खुदाई करना कौन-सी समझदारी है? ये तो सीधी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि यह तरीका निगम के पैसे की बर्बादी और लोगों की परेशानी दोनों बढ़ाता है।महापौर ने पूछा कि हम कंसल्टेंट को अच्छा पैसा देते हैं, तो मॉनिटरिंग कौन कर रहा है? इस सवाल पर अधिकारी चुप रहे।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर रेलवे एसपी IPS पद्म विलोचन शुक्ला बाल-बाल बचे, बायपास पर ट्राले ने कार को टक्कर मारी
11 महीने बाद जागा गृह विभाग, डीजीपी मकवाना की रिटायरमेंट फाइल में किया सुधार
महापौर का आदेश- नुकसान की भरपाई वसूलो
महापौर भार्गव ने मौके पर ही आदेश दिया कि इस लापरवाही के लिए निर्माण एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाए और कंसल्टेंट एजेंसी को टर्मिनेट किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर को बार-बार खोदने वाले जिम्मेदारों पर पेनल्टी लगाई जाएगी, और सड़क का नुकसान कंसल्टेंट से वसूला जाएगा। जनता से किया वादा है- काम अच्छा होगा, तो तारीफ करूंगा; गलत होगा, तो जवाब लूंगा
महापौर ने बोले मैंने जनता से वादा किया है काम अच्छा होगा, तो तारीफ करूंगा; लेकिन अगर गलती होगी, तो जवाब लूंगा। शहर को यूं खोदने की आदत अब बंद करनी होगी।
तीन इमली क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने कहा कि बार-बार खुदाई से धूल, जाम और असुविधा झेलनी पड़ती है।एक राहगीर ने कहा सड़क तीन महीने से बन रही है, लेकिन कोई काम पूरा नहीं हो रहा। महापौर ने ठीक किया जो खुद देखने पहुंचे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/qimbRAkCZ6PlpCpl4JXr.png )
 Follow Us
 Follow Us