INDORE. इंदौर में जिला प्रशासन व नगर निगम की ट्रैफिक सुधार को लेकर चल रही मुहिम को लेकर व्यापारी भड़के हुए हैं। सामान उठाने की बात पर आए दिन विवाद हो रहे हैं। इसकी शिकायतें महापौर पुष्यमित्र भार्गव तक पहुंची तो वह अधिकारियों पर भड़क गए और उन्होंने फोन लगाकर अपनी भड़ास निकाली।
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का खेल: डेंगू, चिकनगुनिया के क्लेम ही फेल
यह बोले महापौर
महापौर भार्गव का अधिकारियों पर नाराज होते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि- दिवाली के दौरान व्यापारियों को सामान मत उठाओ, टू व्हीलर, फोर व्हीलकर खड़े हैं तो उन्हें पार्किंग में खड़े करवाओ, ट्रैफिक पुलिस उनके चालान बनाए। कार्रवाई के लिए खजराना, बांबे बाजार, चंदननगर जाओ ना आपको सिर्फ हमारे बाजार दिखते हैं, कब करोगे वो पहले वो करो, फिर करना यहां पर... रहने दो बंद करो यह सब, खजराना की रोड करो पहले… कोई हमारे आदेश का पालन नहीं हो रहा है। व्यापारियों को परेशाम मत करो, मैं बयान जारी करता हूं। सब अपनी मर्जी से करते हो, कहीं भी चले जाते हो, हमे बताओ ना, हम बात करेंगे अपने व्यापारियों से। अभियान चलाने का बोलना है तो यह मतलब नहीं कि कभी चले जाओ, सुबह 11 बजे दुकान पर पहुंच जाओ। समझाइश दो लेकिन व्यापारियों का सामान मत उठाओ। दिवाली पर ही तो व्यापारी डेकोरेशन करेगा।
बैठक में पार्षद बोले- काम अधिकारी नहीं करते , सुनते हैं महापौर और हम
इंदौर में हैलोवीन पार्टी के भूतों पर FIR के लिए सड़कों पर उतरे डॉक्टर
क्यों भड़के महापौर
ट्रैफिक को लेकर मुहिम चल रही है। इस दौरान सामने आ रहा है कि यह टीम व्यापारियों के सामान उठा लेती है। सामान उठाने को लेकर लगातार टीम के साथ विवाद होता है। व्यापारियों को कहना है कि त्योहार के समय इस कार्रवाई का क्या मतलब है? हमारे पेट का सवाल होता है और परेशान किया जा रहा है। उधर अधिकारियों का तर्क होता है कि त्योहार में ट्रैफिक जाम की समस्या आती है, यदि सड़क से सामान नहीं हटाएं और व्यापारियों को व्यवस्थित नहीं करेंगे तो और जाम होगा और बाजार में आना-जाना मुश्किल हो जाएगा।
इंदौर नगर निगम और महापौर को चुभेंगे कॉमन मैन के यह दो वीडियो
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक