/sootr/media/media_files/2025/06/09/5IIJAx9edDRYebrdNjec.jpg)
इंदौर से हनीमून पर शिलांग आए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में मेघालय पुलिस का एक बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस केस में हमें अहम सफलता मिली है।
पूर्वी खासी हिल्स जिले में हुई इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर से और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ा गया है।
वहीं, सोनम ने खुद सरेंडर किया है। हालांकि अभी सोनम का इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।
सोनम ने खुद किया सरेंडर
मेघालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ. एसआर मराक के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों के बाद राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के गायब होने की गुत्थी काफी हद तक सुलझ गई है। मामले में एक और बड़ा मोड़ तब आया जब सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में स्वयं जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल वह यूपी पुलिस की सुरक्षित हिरासत में है और उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया में लाया जा रहा है।
कई घंटों की मेहनत से मिली सफलता
मेघालय पुलिस की इस सफलता के पीछे विशेष जांच दल (SIT) की चौबीसों घंटे की मेहनत है। इस टीम को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), स्थानीय खुफिया इकाइयों और विभिन्न राज्यों की पुलिस एजेंसियों का पूरा सहयोग मिला।
कई तरह की चुनौतियां थीं
मेघालय के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी बयान में बताया कि इस पूरे मामले की जांच में भौगोलिक और तार्किक चुनौतियां थीं। साथ ही मीडिया की लगातार निगरानी भी एक बड़ी जिम्मेदारी रही।
इसके बावजूद हमारी टीमों ने पेशेवर तरीके से और पूरी निष्ठा के साथ इस केस में आगे बढ़ते हुए न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाए हैं।
मेघालय पुलिस ही करेगी सोनम से पूछताछ
इस मामले में यूपी एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यथ ने बयान दिया है कि- रात करीब 3 बजे परिजनों को सोनम ने फोन किया कि वह काशी ढाबे पर मौजूद है।
उनके परिजनों ने इंदौर पुलिस को यह सूचना दी और इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया। इस जानकारी पर गाजीपुर पुलिस ने सोनम रघुवंशी को बरामद किया।
इसके बाद अस्पताल ले गए और मेडिकल जांच की गई। वन स्टाप सेंटर पर सोनम को भेजा गया है। मेघालय पुलिस भी इंदौर में इसी जांच के लिए गई थी, वह अब गाजीपुर आ रही है।
कानूनी प्रक्रिया कर उन्हें सोनम को हैंडओवर किया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम से कोई पूछताछ नहीं की है। यह मेघायल पुलिस ही करेगी।
केस से जुड़ी अन्य खबरें...
हनीमून से पहले सोनम रघुवंशी ने निकाले थे 9 लाख रुपए, रात को ऑपरेशन चलाकर किया 3 को गिरफ्तार
राजा की हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह सोनम से 5 साल छोटा, नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम
इंदौर की सोनम रघुवंशी के अफेयर पर बोले पिता- बेटी ऐसा नहीं कर सकती, पुलिस झूठ बोल रही
जो भी आरोप सोनम पर लग रहे वे सब गलत
वहीं, दूसरी ओर सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कि वे इस समय शिलांग में एयरपोर्ट पर चेकिंग प्वाइंट पर हैं और दोपहर में साढ़े 12 बजे तक गोरखपुर पहुंच जाउंगा।
मुझे रात को डेढ़ बजे सोनम का फोन आया था। उसके बाद मैंने ही गाजीपुर थाने पर फोन करके सोनम के बारे में जानकारी दी है। रात 3 बजे पुलिस उस ढ़ाबे पर पहुंच गई थी।
मैंने ही थाने में सोनम को लेकर बयान दिया है। सोनम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे सभी गलत हैं, लेकिन इसका फैसला सरकार करेगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर राजा सोनम केस | indore murder | Indore Murder Case | Indore murder news | MP News