/sootr/media/media_files/2025/06/09/Xv3G4VDxrMZ0Yflul1IJ.jpg)
राजा-सोनम रघुवंशी केस को लेकर मेघालय पुलिस ने सोमवार दोपहर में शिलांग (मेघालय) में प्रेस कांफ्रेंस की और इस पर कई खुलासे किए। उन्होंने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को मुख्य आरोपी बताया। इसमें चौंकाने वाला खुलासा यह है कि राज खुद शिलांग नहीं गया था ताकि उस पर शक नहीं हो, उसने हत्यारों की व्यवस्था की और इन सभी हत्यारों के साथ संपर्क में था और पूरी हत्या की साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि सोनम का हत्या और प्लानिंग में भागीदारी थी और वह भी प्राइम एक्युस्ड है। तीनों हत्यारों विशाल, आकाश और आनंद ने सोनम के साथ मिलकर 23 मई को राजा की हत्या की और फिर शिलांग से उसी दिन भाग गए।
राज खुद शिलांग नहीं गया
इस मामले में राज पर शक नहीं आए इसके लिए राज खुद शिलांग नहीं गया था। उसने हत्यारों को व्यवस्था की। मेघालय पुलिस एसपी विवेक सेह ने बताया कि इसमें गिरफ्तार आकाश राजपूत, 19 साल ललितपुर का है, विशाल चौहान, 22 साल उम्र, इंदौर का है, राज सिंह कुशवाह 21 साल इंदौर का है और सोनम रघुवंशी गाजियाबाद पुलिस के पास है, जिन्हें टीम मेघालय लाने गई है। वहीं दोपहर में आनंद कुर्मी 23 साल बसहारी सागर का है जो पकड़ा गया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने अपने दोस्त की मदद से ही पति राजा का कत्ल करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाह नाम के युवक का सोनम के साथ अफेयर था।
— TheSootr (@TheSootr) June 9, 2025
➡ हत्या के मामले में सोनम, समेत चार लोग… pic.twitter.com/F2ZecsshNq
सभी आरोपी सोनम से उम्र में छोटे
राज कुशवाहा- सोनम का प्रेमी
सभी आरोपी उम्र में सोनम से छोटे हैं वह खुद 24 साल की है लेकिन वहीं आकाश 19 साल का, राज 21 साल का, विशाल 23 साल का और आनंद कुर्मी 23 साल का है। मेघालय पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को पूछताछ में लिया जा रहा है। हमारे पास पुख्ता सबूत है और हम आरोपियों को सजा दिलवाएंगे। इसमें कोई भी व्यक्ति जो बयान देना चाहता है वह पुलिस को दे सकता है।
चौथा अरोपी आनंद बीना से गिरफ्तार
हत्या के बाद अंडरग्राउंड हुई सोनम, गिरफ्तारी हुई तो सरेंडर किया
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सोनम अंडरग्राउंड हो गई। लेकिन यह गिरफ्तारी ऑपरेशन रविवार रात को चला और दस बजे रात को गिरफ्तारियां शुरू की, इसके बाद सोनम के पास कोई रास्ता नहीं बचा था और वह सामने आई और यूपी में पुलिस के सामने सरेंडर किया। मेघालय पुलिस ने कहा कि टूरिस्ट के लिए हम पूरी तरह से सेफ हैं, इस केस से इमेज खराब करने की कोशिश की गई। यूपी, एमपी पुलिस के साथ मिलकर मेघालय पुलिस ने रविवार रात को ऑपरेशन शुरू किया।
केस से जुड़ी अन्य खबरें...
इंदौर की सोनम को लेकर मेघालय पुलिस का दावा, सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर
हत्या के पहले राजा को हो गया था शक, मां को बताया था सोनम को मुझमें नहीं है इंटरेस्ट
हनीमून से पहले सोनम रघुवंशी ने निकाले थे 9 लाख रुपए, रात को ऑपरेशन चलाकर किया 3 को गिरफ्तार
राजा की हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह सोनम से 5 साल छोटा, नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम
इंदौर की सोनम रघुवंशी के अफेयर पर बोले पिता- बेटी ऐसा नहीं कर सकती, पुलिस झूठ बोल रही
सोनम के पिता बोले - राज कुशवाह तो मेरे साथ काम कर रहा था
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर सोनम के पिता ने कहा कि सब झूठ बोल रहे हैं... राज कुशवाह तो मेरे गोदाम में काम करता है और वो परसों तक मेरे साथ ही काम कर रहा था, तो वो इस हत्याकांड में कैसे शामिल हो सकता है..? राज ऐसा लड़का नहीं है। पुलिस खुद को बचाने के लिए उक्त बच्चे पर आरोप लगा रही है। मुझे मामले में सीबीआई जांच चाहिए।
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के तीन आरोपियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों का मेडिकल चेकअप जिला अस्पताल में कराया गया। इसके बाद, पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई। कोर्ट में पेशी के बाद, शिलांग पुलिस आरोपियों को देर शाम मेघालय के लिए लेकर निकलेगी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
raja sonam raghuwanshi | Indore News | MP News | indore couple | indore couple missing news | indore couple missing