महाकुंभ पर बोले मंत्री विजयवर्गीय - श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ आएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस साल 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जो कि अनुमानित संख्या से कहीं ज्यादा थी। उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा सनातन समागम बताया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Minister kailash vijayvargiya statement prayagraj kumbh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. प्रयागराज महाकुंभ की अव्यवस्थाओं की खासी चर्चा है। इस पर अब मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है। उन्होंने बुधवार को बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि महाकुंभ में व्यवस्था जबरदस्त है, लेकिन इतनी जनता आ जाएगी, ओवर क्राउड हो जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था।

25 करोड़ का सोचा था 50 करोड़ आ चुके

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी सोच रहे थे कि इस पूरे अनुष्ठान में 20-25 करोड़ लोग आएंगे, लेकिन अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा डुबकी लगा चुके हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा सनातन समागम है। इसमें यदि कोई त्रुटियां दिखाई देती है तो इनकी तरफ नहीं देखना चाहिए, विश्व में इतना बड़ा मानव समुद्र देखने को नहीं मिलता, जो प्रयागराज में देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें..

महाकुंभ 2025 : लापरवाही के लिए 2 अफसर सस्पेंड, 4 का इंक्रीमेंट रोका

दिग्विजय सिंह, केजरीवाल, फ्रीबीज पर यह बोले

  • दिग्विजय सिंह के गंगा में डुबकी लगाने और व्यवस्थाओं पर सवाल पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वह नहाने चले गए यही बहुत बड़ी बात है। लेकिन गंगा से निकलने के बाद फिर ऐसा बयान दिया जो बताता है कि कुछ लोगों पर कितनी भी गंगा नहा डाले कोई असर नहीं होता है।
  • देश की जनता अब आप को पहचान गई है। सबसे बड़े झूठ बोलने वाला कोई नेता है तो वह सिर्फ केजरीवाल है, ऐसी राजनीति दूर तक नहीं जाती है।
  • सुप्रीम कोर्ट फ्रीबीज पर अपनी राय देते रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग इस तरह के निर्देश सीधे जारी करें कि राजनीतिक दल इस तरह की घोषणा नहीं करें तो इस पर आगे चर्चा होगी।
  • मेट्रोपोलिटन सिटी पर जल्द सभी के साथ बैठक करेंगे, यह मेरे दिमाग का ही बेबी है जब साल 2012 में यह विभाग मेरे पास था। तब मैंने ही आदेश दिए थे कि इस तरह की कल्पना करना चाहिए कि मेट्रो सिटी के करीब जो उपनगर है, उनके ट्रैफिक, पानी, भविष्य की जरूरत के हिसाब से काम हो।
  • सिख दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को दोषी माने पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इससे साफ हो गया कि 1984 के दंगे कांग्रेस द्वारा प्रयाजित थे। इसमें कांग्रेस के नेताओं का हाथ था। उन्होंने सिख समाज को प्रताड़ित किया। सिख को हिंदू धर्म से अलग करने का काम किया गया। यह पाप के भागीदार है।

समिट में इतना निवेश 20 लाख को मिलेगा रोजगार

ग्लोबल समिट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे इतना निवेश आएगा कि 20 लाख को रोजगार मिल सकेगा। सीएम मोहन यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं और आज दिल्ली में भी राजदूतों के साथ भेंट कर रहे हैं। एफडीआई सीधे नहीं आता है लेकिन यह मध्य प्रदेश में होगा।

ये खबर भी पढ़ें..

इंदौर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 306 नर्स की नियुक्ति अवैध, HC में यह आया कारण

इतिहासकारों ने सनातन को किया बदनाम

वहीं संत रविदास जयंती पर उन्होंने कहा कि कभी भी हमारे यहां जातिवाद, छुआछूत नहीं रही, जूता बनाने वाले संत रविदास संत हुए। कुंभ में आज जो स्नान कर रहा है तो क्या उससे किसी की जाति पूछी जाती है, साधु की कोई जाति नहीं होती है। इतिहासकार जो अंग्रेजों के गुलाम थे और कम्युनिष्ट मानसिकता के थे, उन्होंने सनातन को बदनाम किया। आयोजन को वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने भी संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें..

पुलिस आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीकरण जरूरी नहीं, SC ने हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

यह भी उपस्थित रहे...

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज द्वारा लिखे गए दोहे ,गीत एवं उनकी वाणी को सिख समाज के ग्रंथों में भी बड़े सम्मान से जगह दी गई है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, विधायक गोलू शुक्ला पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता गोपी कृष्णा नेमा, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, सूरज केरो, जगमोहन वर्मा, घनश्याम शेर, दीपेंद्र सोलंकी, रामदास गर्ग, मुद्रा शास्त्री, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा, बबलू देव, सरबजीत गौड़ और अरुण पेंढारकर आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें..

केंद्र सरकार आठवें वेतनमान की ओर बढ़ी, मध्य प्रदेश में सातवें में भी ढेरों विसंगतियां

मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ 2025 Indore News prayagraj mahakumbh 2025 इंदौर न्यूज दिग्विजय सिंह सीएम मोहन यादव मंत्री कैलाश विजयवर्गीय