मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां यशोदाबाई का निधन, कई दिनों से थीं बीमार

एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार थीं।

author-image
Dablu Kumar
New Update
cabinet-minister-prahlad-patels-mother-passes-away
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। वे बीते कई दिनों से अस्वस्थ थीं। उनके निधन की जानकारी प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूज्यनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगांव) में रात्रि 3 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। मां ने मां को अपनी गोद में स्थान दिया। ॐ शांति, ॐ शांति।

खबर यह भी...

MP News : सूना हो रहा मायका, मंत्री प्रहलाद पटेल ने 32 नदियों के सोर्स का किया दौरा, केवल 7 में मिला पानी

मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब विमोचन में संघ प्रमुख डॉ. भागवत का प्रमुख संदेश- कभी बंट गए थे, उसे भी फिर से मिला लेंगे हम

बीजेपी के पूर्व नगर मंत्री और सिंधी नेता अशोक खुबानी का हार्ट अटैक से देर रात निधन

सीएम मोहन यादव एमपी के स्कूलों को देंगे 489 करोड़ की सौगात, आगर मालवा दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

गोटेगांव से निकलेगी अंतिम यात्रा

उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि सभी परिवारजनों की सहमति से अंतिम संस्कार यात्रा गोटेगांव से सुबह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी।

MP News मध्यप्रदेश मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रहलाद सिंह पटेल
Advertisment