एसआईटी के सामने बेशर्म बयान पर कायम मंत्री विजय शाह, बोले- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

मंत्री विजय शाह के बेशर्म बयान पर एसआईटी ने उनसे पूछताछ की और रिपोर्ट 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी। वे बार-बार अपने बयान को सही ठहरा रहे हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
vijay-shah sit-report-supreme-court
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आपरेशन सिंदूर के दौरान मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब एसआईटी (Special Investigation Team) ने उनसे पूछताछ की है। इस पूछताछ के दौरान भी मंत्री विजय शाह अपने पुराने दिए गए बयान पर ही अड़े हुए हैं।

उन्होंने एसआईटी अधिकारियों के समक्ष यहीं बयान दोहराया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला, उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, उसके गलत अर्थ निकाले गए। एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।

विवादित बयान पर मंत्री का बचाव

मंत्री विजय शाह ने एसआईटी की पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट किया कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ निकाला गया। उनके अनुसार, उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना या अपमानित करना नहीं था। एसआईटी द्वारा उनके विवादित बयान को दोबारा सुनाए जाने के बावजूद उन्होंने बार-बार यही रुख अपनाया। यह घटना इंदौर के महू में हुई थी, जहां शाह ने इस बयान को दिया था। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मंत्री विजय शाह के लिए इंदौर नगर निगम में ऐसा खेल, 6 करोड़ का अवैध निर्माण हो गया वैध

मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई एक और याचिका, मंत्री पद से हटाने की मांग

बंद कमरे में एक घंटे एसआईटी की पूछताछ

जानकारी के अनुसार, एसआईटी की टीम ने मंत्री विजय शाह से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक सवाल-जवाब किया। पूछे गए सवालों में उनके बयान की संदिग्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया था। एसआईटी की टीम में तीन सदस्य शामिल हैं – आइपीएस प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती, और वाहिनी सिंह।

इस पूछताछ के दौरान, एसआईटी ने मंत्री से उनके बयान के संदर्भ में 10 से अधिक सवाल पूछे थे। इस पूछताछ के दौरान पूरे समय मंत्री विजय शाह अपने पुराने दिए गए बयान पर अडिग रहे, उनका कहना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला, केवल उसका अर्थ गलत लगाया गया।  

मंत्री विजय शाह और एसआईटी जांच से जुड़ी प्रमुख बातें  

मंत्री विजय शाह का बेशर्म बयान: इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाह ने विवादित बयान दिया, जिसे बाद में गलत अर्थ निकाला गया।

एसआईटी द्वारा पूछताछ: एसआईटी ने मंत्री विजय शाह से उनके बयान के बारे में बंद कमरे में एक घंटे तक सवाल-जवाब किया।

मंत्री का बचाव: शाह ने बार-बार कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला और उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया।

एसआईटी की रिपोर्ट: एसआईटी ने मंत्री शाह के बयान की जांच पूरी की और 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है।

पहली स्टेटस रिपोर्ट: 28 मई को एसआईटी ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट में मोबाइल फोन सीज करने और गवाहों के बयान दर्ज करने की जानकारी दी थी।

28 जुलाई को कोर्ट में पेश होगी स्टेटस रिपोर्ट

एसआईटी की पूछताछ और जांच के बाद, अब स्टेटस रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट में मंत्री शाह के बयान के संदर्भ में जांच के निष्कर्ष दिए जाएंगे।

इससे पहले, 28 मई को एसआईटी ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी थी, जिसमें मामले की जांच की स्थिति बताई गई थी। अब, इस जांच में मंत्री शाह के अलावा, पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर और 20 से ज्यादा अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फर्जी ऋण पुस्तिका से आरोपियों को जमानत दिलाने का धंधा, क्राइम ब्रांच ने पकड़े 37 आरोपी

राजस्थान के स्कूलों में नहीं नई किताबें, बिना पढ़े कक्षा छह तक के बच्चों को देने होंगे फर्स्ट टेस्ट

एसआईटी की पहली स्टेटस रिपोर्ट

एसआईटी की पहली रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि कुछ मोबाइल फोन सीज किए गए थे और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। इसके बाद, एसआईटी ने कोर्ट से थोड़ा और समय मांगा था ताकि पूरी जांच पूरी की जा सके। अब, जांच की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एसआईटी अपनी अंतिम रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। 

यह विवादित बयान दिया था मंत्री विजय शाह ने 

आपरेशन सिंदूर के दौरान ही मध्यप्रदेश सरकार के आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने 11 मई को महू के रायकुंड़ा गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में मंत्री शाह ने आपरेशन सिंदूर में शामिल रही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था।

इस बयान में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था। इस बयान  पर देशभर में जमकर बवाल हुआ था। इस बयान के बाद उनके इस्तीफे की मांग के साथ ही सुप्रीम कोर्ट तक में यह मामला पहुंचा। इसी बयान को लेकर एसआईटी जांच कर रही है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | विजय शाह सुर्खियों में | mp bjp leader vijay shah on sofia qureshi | Vijay Shah controversial statement | vijay shah col qureshi statement | sofia qureshi | SIT‍

SIT sofia qureshi vijay shah col qureshi statement Vijay Shah controversial statement mp bjp leader vijay shah on sofia qureshi विजय शाह सुर्खियों में विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान मध्यप्रदेश सरकार सोफिया कुरैशी मध्यप्रदेश सुप्रीम कोर्ट मंत्री विजय शाह