अब घर आएगा पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल पासपोर्ट सेवा करेगी दस्तावेजों की जांच
मप्र में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू, घर के पास दस्तावेज जांच और बायोमेट्रिक की सुविधा अब वैन से मिलेगी। जिससे अब आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा।
MP News : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) राज्य में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा (Mobile Passport Van Service) शुरू कर रहा है, जिससे अब आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा।
जिन जिलों में सेवा केंद्र नहीं, वहां वैन सेवा मिलेगी
यह सुविधा उन जिलों में लागू की जाएगी जहां अभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra - POPSK) मौजूद नहीं है।
फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक स्कैनिंग (Biometric Scanning)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
फोटो खींचने की सुविधा (Photo Capture)
यह वैन पूरी तरह से तकनीकी रूप से सक्षम होगी और एक चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय (Mobile Passport Office) जैसा कार्य करेगी।
कैसे होगा आवेदन और स्लॉट बुकिंग?
ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Slot Booking Process):
आवेदक को passportindia.gov.in पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा।
वैन विकल्प का चुनाव करना होगा।
निर्धारित समय पर वैन संबंधित क्षेत्र में पहुंचेगी और सारी प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी।
ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में भी सेवा
दुर्गम क्षेत्रों को प्राथमिकता :-
सेवा की शुरुआत झाबुआ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से की जा रही है। यह पहल उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो व्यस्त दिनचर्या या दूरी के कारण पासपोर्ट केंद्र तक नहीं पहुंच पाते।
मप्र में फिलहाल हर साल करीब 2 लाख पासपोर्ट बनते हैं। इस सेवा के ज़रिए इस संख्या को 3 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा के प्रमुख लाभ
सुविधा : घर के पास पासपोर्ट प्रक्रिया समय की बचत : अपॉइंटमेंट से त्वरित सेवा तकनीक : बायोमेट्रिक और डॉक्युमेंट सत्यापन ऑन-साइट पहुंच : दूरदराज क्षेत्रों में भी उपलब्ध
शीतांशु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार:- “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को उसके नजदीक पासपोर्ट सेवा मिले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में रहता हो।”