/sootr/media/media_files/2025/03/02/hIuLJ8ecwpwtiWwRkf5u.jpg)
Photograph: (the sootr)
भोपाल. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने राज्य शासन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। उन्होंने 1 माह पहले पत्र लिखकर इसका अनुरोध किया था, जो जुलाई 2025 में सेवा समाप्ति से 5 महीने पहले है। 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने 2 मार्च 2025 को अपने VRS लेने का ऐलान किया।
यह खबर भी पढ़ें... भोपाल गैस त्रासदी- अवमानना मामले में आज सुनवाई, ACS मोहम्मद सुलेमान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी हैं अवमानना के घेरे में
TERI में करेंगे पीएचडी
सूत्र को मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद सुलेमान वीआरएस लेने के बाद TERI (The Energy and Resources Institute) नामक दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान से पीएचडी करेंगे।
कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद कर सकते हैं बहुराष्ट्रीय कंपनी ज्वॉइन
ऐसा माना जा रहा है कि पीएचडी करने के दौरान उनका कूलिंग ऑफ पीरियड गुजर जाएगा और इसके बाद वे किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ ऊंचे पद पर जुड़कर काम कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर हाईकोर्ट के जमानती वारंट से बचे एसीएस मोहम्मद सुलेमान, आदेश का पालन नहीं होने पर हो रहा था जारी, पहुंचे सरकारी वकील
उनकी कार्यकाल की उपलब्धियां
मोहम्मद सुलेमान ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर काम किया और सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान ने राज्य प्रशासन में कई बदलाव किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर हाईकोर्ट ने IAS सुलेमान, श्रीवास्तव, पोरवाल, पनिका, रस्तोगी के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
आईएएस के VRS लेने का यह होगा असर
इस फैसले से राज्य प्रशासन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि उनके जैसे वरिष्ठ अधिकारी का वीआरएस निर्णय निश्चित रूप से प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित करेगा।
शिवराज के रहे हैं विश्वस्त अधिकारी
मोहम्मद सुलेमान, एमपी के पूर्व अपर मुख्य सचिव (एसीएस), ने अपनी करियर की शुरुआत ग्वालियर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वह सिवनी, बालाघाट और इंदौर के कलेक्टर रहे। कोरोना महामारी के दौरान, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वस्त अधिकारी रहे हैं।
कमलनाथ की सरकार में भी मिली थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभाला, तब भी मोहम्मद सुलेमान को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए थे। उनके अनुभव का लाभ उठाते हुए, कमलनाथ ने 2019 में उन्हें स्विट्जरलैंड के दौरे पर साथ लिया।
यह खबर भी पढ़ें... सुलेमान का कद घटाया, मिश्रा फिर फ्रंटफुट पर आए, खाड़े व यादव पावरफुल हुए