MP Budget 2024 : नेता प्रतिपक्ष बोले- नर्सिंग घोटाले को दबाने सरकार लाई बजट , पंचायत मंत्री ने कहा- आचरण में बदलाव लाए कांग्रेस

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में बजट के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पंचायत मंत्री ने कांग्रेस को आचरण में बदलाव लाने की नसीहत दी।

Advertisment
author-image
Arvind Sharma
New Update
MP assembly budget Uproar over presentation leader opposition Umang Singar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मप्र विधानसभा में बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। साथ ही वह सदन से बाहर निकलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने दावा किया कि हम ध्यानाकर्षण में नर्सिंग घोटाले को लेकर आए थे। इस पर चर्चा भी सरकार ने कराई। सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने झूठे जवाब देकर सदन को गुमराह किया। हमने प्रमाण के साथ बात भी रखी।

सरकार घोटाले को दबाने बजट लाई : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सुनीता सीजू की नियुक्ति हुई थी। लेकिन मैंने प्रमाण के साथ बात रखी कि सुनीता सीजू की नियुक्ति बीजेपी सरकार में हुई है। कांग्रेस सदस्यों की ओर से विश्वास हनन का नोटिस दिया गया है। हम इस पर चर्चा कराना चाहते हैं। लेकिन सरकार घोटाले को दबाने बजट लाई। उधर, प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेसी और अन्य विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने आचरण में बदलाव लाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि घोटालेबाज मंत्री भ्रष्टाचार और घोटाले की बांसुरी बजा रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री क्या देखते रहेंगें। 

हेमंत कटारे ने भी बोला हमला

दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि आज का दिन बजट क्यों पेश किया जा रहा है। तीन तारीख को अधिकतर विधायकों के प्रश्न लगे हुए थे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग घोटाले में सरकार उस घोटाले को दबाने को लेकर बजट लेकर आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Zika Virus ने बढ़ाई टेंशन , महाराष्ट्र में 6 पॉजिटिव केस , जानें बीमारी के लक्षण , प्रेग्नेंट महिलाएं को ज्यादा खतरा

सदन को दी गई झूठी और भ्रामक जानकारी

दूसरी गंभीर बात यह है कि बीते रोज नर्सिंग घोटाले पर चर्चा हुई। लेकिन अभी तक मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं आया। न सर्वदलीय जांच समिति का गठन हुआ। मंत्री विश्वास सारंग ने सदन को जानकारियां दी थी। वह झूठी और भ्रामकसारंग ने सदन को जानकारियां दी थी। वह झूठी और भ्रामक थी। यह सदन की अवमानना थी, तो हम उस पर बुधवार को चर्चा करना चाह रहे थे। हम यह चर्चा करना चाह रहे थे, कि कल आपने जो झूठ परोसा था। उस पर चर्चा होनी चाहिए थी। उसके बाद बजट आ जाता। दूसरी बात माननीय विधायकों के प्रश्नों के उत्तर तो आज ले लेते। आप नर्सिंग घोटाले को बजट की आड़ में दबा रहे हैं। वह भी एक ऐसा बजट जिसमें कुछ है ही नहीं। हम पहले बात करेंगे छात्रों की भविष्य की हत्या हो रही है। उस पर सरकार जवाब देने से बच रही है।

ये खबर भी पढ़ें... MP : जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट से सरकार, पुलिस और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी , जानें पूरा मामला

पंचायत मंत्री बोले- आचरण बेहद निंदनीय

मोहन सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिस बजट के सभी वर्गों का भविष्य जुड़ा हो। उसमें कांग्रेस का और प्रतिपक्ष के दलों का आचरण बेहद निंदनीय था। मैंने उसका उल्लेख नियमों की परिधी में भी किया है। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस अपने आचरण में बदलाव लेकर आएगी राज्य के विकास में शामिल होगी।

ये खबर भी पढ़ें... हाथरस भगदड़ में ग्वालियर की महिला की भी मौत , सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

कांग्रेस के पास सोनिया तीर्थ है, हमारे देव तीर्थ हैं... 

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास सोनिया तीर्थ हैं। हमारे पास देव तीर्थ है। हम देवताओं के द्वार-द्वार जाते है। भारतीय संस्कृति में जो तीर्थ है, उन सभी तीर्थ पर जाने का मौका है। कांग्रेस सुनती कहा है। कांग्रेस में ऐसी लीडरशिप आ गई है, जो सुनने का काम नहीं करेगी। दिल्ली में पप्पू भैया से यह रोग मप्र तक आ गया है। यह रोग है। अगर वह सुनेंगे तभी सुना सकते है। अच्छा विपक्ष वह है जो बात सुने और समय रहते बात रखे। हम तो सबकी सुन रहे है। कल कांग्रेस को पांच घटे सुना।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : पार्षद पति और देवर की लोगों ने की जमकर पिटाई , दोनों पक्षों पर FIR , जानें पूरा मामला

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार MP Budget 2024 एमपी बजट 2024 एमपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल