/sootr/media/media_files/2025/11/18/contract-worker-2025-11-18-22-39-27.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे। लंबे समय से नीति संशोधन की मांग कर रहे कर्मचारी 20 नवंबर को राज्यभर में बड़ा आंदोलन करेंगे।
20 नवंबर को हर जिले में बजेगी घंटी
घंटी बजाओ आंदोलन के तहत संविदाकर्मी विरोध करेंगे। वे घंटी, थाली, चम्मच और लोटा बजाएंगे। राजधानी भोपाल में यह प्रदर्शन राज्य शिक्षा केंद्र के सामने होगा। यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटेंगे।
ये भी पढ़ें...एमपी बीजेपी में 72 घंटे हलचल : उमा भारती की एंट्री से बदल गई राजनीतिक हवा
सरकार नहीं, अधिकारी रोक रहे काम
संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि 20 नवंबर का आंदोलन राज्यव्यापी होगा। उनका आरोप है कि सरकार समाधान चाहती है, लेकिन अधिकारी उसकी मंशा को नजरअंदाज कर रहे हैं। वे नीतियों पर सही तरीके से काम नहीं कर रहे।
चैटजीपीटी और एक्स दुनियाभर में करीब दो घंटे के लिए रहा बंद, जानिए क्या था कारण
संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
संविदा कर्मचारी इस आंदोलन के जरिए अपनी कई महत्वपूर्ण मांगों को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
इनमें प्रमुख मांगें शामिल हैं...
- प्रदेश के सभी ढाई लाख संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण
- विभिन्न विभागों में नए पदों की स्वीकृति
- पहले हटाए गए संविदाकर्मियों की पुनर्नियुक्ति
- नियमित कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देने की सुविधा
- महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव का लाभ
ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
यह आंदोलन बड़ा संदेश
20 नवंबर का आंदोलन प्रदेश सरकार के लिए बड़ा संदेश होगा। यह आंदोलन बताएगा कि संविदाकर्मियों की समस्या अब शांत नहीं होगी। अब देखना होगा कि सरकार इस दबाव का समाधान कैसे निकालती है।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए खोला अपना पिटारा, सीएम मोहन यादव बोले-आइडिया लाओ, फंड पाओ
4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारी 20 नवंबर को राज्यभर में बड़ा विरोध करेंगे। वे लंबे समय से नीति संशोधन की मांग कर रहे हैं। अब वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 👉इस आंदोलन का नाम घंटी बजाओ आंदोलन है। इसमें संविदाकर्मी घंटी, थाली, चम्मच और लोटा बजाकर विरोध करेंगे। राजधानी भोपाल में यह प्रदर्शन राज्य शिक्षा केंद्र के सामने होगा। 👉संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि सरकार समाधान चाहती है। अधिकारी उसकी मंशा को नजरअंदाज कर रहे हैं। वे नीतियों पर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। 👉20 नवंबर का आंदोलन प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ा संदेश होगा कि संविदाकर्मियों की समस्या अब शांत नहीं होगी। अब देखना होगा कि सरकार इस दबाव का समाधान कैसे निकालती है। |
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us