प्रोफेसर पर जानलेवा हमला , बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर आंखों में मिर्च झोंकने के बाद लाठी से पीटा

मध्‍य प्रदेश के बैतूल में बदमाशों में कानून और पुलिस का डर नहीं है। यहां कॉलेज में घुसे बदमाशों ने प्रोफेसर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने आंखों में मिर्ची झोंकी और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर घायल प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Betul JH College Assistant Professor attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर पर जानलेवा हमला कर दिया। कॉलेज में आए बदमाशों ने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ की आंखों में मिर्ची झोंकी फिर फिर लाठी, डंडों से हमला कर मारपीट की। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में प्रोफेसर को गंभीर चोट आई है। 
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जानें पूरा घटनाक्रम

मामला जिले के सबसे बड़े जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है। यहां शुक्रवार को असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत विभाग में कुछ छात्रों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पांच से ज्यादा युवक उनके कक्ष में घुस गए। इसके बाद इन लोगों ने प्रोफेसर पर हमला किया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। हैरानी की बात यह कि पिटाई के दौरान उन्हें कोई बचाने तक नहीं आया। सहायक प्राध्यापक जब बेहोश होकर गिर गए तो हमलावर भाग निकले। इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर और स्टाफ ने घायल नीरज धाकड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रोफेसर नीरज को सिर हाथों, पैर में चोट आई है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

मामले में पुलिस ने पीड़ित प्रोफेसर का बयान दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हमलावरों का लाठियां लेकर कॉलेज के क्लास में घुसते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है। हमलावरों में से एक की पहचान अन्नु ठाकुर के रूप में हुई है।

ये खबर भी पढ़ें.. इंदौर में IAS प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की मां झाबुआ राजपरिवार की बहू से चुनाव में हारीं

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 1 महीने पहले प्रोफेसर का अन्नू ठाकुर से कॉलेज में ही विवाद हो गया था। वह संस्कृत विभाग से प्रोफेसर की सील और लेटर हेड लेकर भाग रहा था। उस समय प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया था। तब भी उसकी प्रोफेसर से झूमा झटकी हुई थी। बताया जा रहा है कि कॉलेज में चल रही छात्रों की स्कॉलर शिप प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्राओं की स्कॉलर शिप के लिए अन्नु ठाकुर वहां पहुंचा था। वह एक साल पहले कॉलेज में एमए का छात्र रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... अब 3 दिन मंथन करेंगे RSS और BJP , केरल में जुटेंगे देश के दिग्गज नेता

हमलावर कॉलेज के स्टूडेंट नहीं

कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान ने बताया कि जो हमलावर हैं, वे असामाजिक तत्व हैं, हमारे कॉलेज के स्टूडेंट नहीं हैं। मुझे जानकारी मिली है कि 5-6 लोगों ने आकर प्राध्यापक पर हमला किया, उनको रॉड से मारा है। जान लेने की कोशिश की गई है। वजह तो पता नहीं है, लेकिन मुझे किसी ने अभी बताया कि पिछले दिनों कुछ बच्चे उनकी सील लेकर भाग रहे थे। तब प्रोफेसर ने उन्हें रोका था, झीनाझपटी हुई थी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को माफ कर दिया था।

MP Betul JH College Assistant Professor attack NEW

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : जैतखांभ तोड़फोड़ मामले में न्यायिक जांच आयोग का गठन , हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करेंगे जांच

जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे सभी आरोपी

मामले में थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अन्नु ठाकुर नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले प्रोफेसर के आंखों में मिर्च डाली, फिर रॉड से हमला किया है। हम स्पॉट पर पहुंचे तब तक प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। हम उन्हें वहां देखने भी गए। प्रोफेसर की शिकायत पर अन्नु ठाकुर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

ये खबर भी पढ़ें.. सफाई कर्मचारी रहते आरएएस क्लियर कर बनी डिप्टी कलेक्टर , अब हुई गिरफ्तारी , मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बैतूल में प्रोफेसर पर जानलेवा हमला, जेएच कॉलेज में गुंडागर्दी, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर से मारपीट, बैतूल क्राइम न्यूज

कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर से मारपीट बैतूल क्राइम न्यूज जेएच कॉलेज में गुंडागर्दी बैतूल में प्रोफेसर पर जानलेवा हमला